Kanpur News: उत्तर प्रदेश (UP) के कानपुर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा तोहफा दिया. उन्होंने जिले के चकेरी एयरपोर्ट (Chakeri Airport) की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और मंत्रालय में एमओएस जनरल वीके सिंह (VK Singh) भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यूपी में कई अन्य एयरपोर्ट का संचालन शुरू होगा.


लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी विकास परक योजनाओं को पंख लगाते हुए उड़ान भरने के मूड में है. माना जा रहा है कि बीजेपी इन हवाई उड़ान के जरिए अपनी 2024 की राह को आसान बनाने में जुट गई है. शुक्रवार को जिस तरह से खुद सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया, उसे कानपुर और आस-पास के लोगों के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा है.


'साल 2017 के बाद कानपुर में लगातार आ रहा बदलाव'


विकास की यही तस्वीर दिखाकर बीजेपी लोकसभा चुनाव में एक बड़ी लकीर खींचना चाह रही है. सीएम योगी ने कानपुर का जिक्र छेड़ते हुए कहा कि यहां की पहचान सबसे ज्यादा प्रदूषित गंगा और बंद उद्योग धंधे हो गए थे लेकिन साल 2017 के बाद इसमें लगातार बदलाव आ रहा है. सीएम ने कानपुर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि नगर विमानन के क्षेत्र में पिछले 6 साल में बड़ा बदलाव हुआ है. जहां 2017 में 2 एयरपोर्ट एक्टिव थे, जबकि दो आंशिक संचालित थे, वहीं आज 12 एयरपोर्ट पर काम चल रहा है.


सीएम योगी ने कहा कि आने वाले वक्त में हर मंडल में एक एयरपोर्ट होगा. कानपुर के प्राचीन गौरव को वो लाकर रहेंगे, कानपुर एयरपोर्ट से यात्रा पर जाने और आने वाले यहां की झलक जरूर देखेंगे. कानपुर में रेलवे और सड़क की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है. कानपुर में गंगा नदी में वाटर वे की सुविधा दी जा सकती है क्या, इसके बारे में भी हम संभावना देखेंगे.


कानपुर में आज लोगों की आंखों में नई चमक- सिंधिया


इस मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कानपुर में आज लोगों की आंखों में नई चमक दिख रही है. नगर निकाय चुनावों में जीत के बाद डबल इंजन सरकार, ट्रिपल इंजन में परिवर्तित हो चुकी है. यूपी में सुशासन और सुरक्षा की जीत हुई है. यूपी को अराजकता और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था, आज वही यूपी विकास और प्रगति के लिए विश्व में जाना जा रहा है. मोदी और योगी की जोड़ी ने ऐसा कर दिखाया है.


सिंधिया ने कहा कि कानपुर एयरपोर्ट को बड़ा और आधुनिक करने की जो मांग थी वो आज पूरा हो गया है. यूपी में जहां 6 एयरपोर्ट होते थे, आज 9 हो गए हैं. अयोध्या में नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. जेवर एयरपोर्ट से 6 करोड़ की जनता जुड़ेगी. हर साल 10 लाख लोग आवागमन करेंगे, जहां 30 हजार लोग आया-जाया करते थे. भारत के अंदर जो एयरपोर्ट बने हैं, उसमें स्थानीय झलक शामिल करने की हम कोशिश कर रहे हैं. उड़े देश का आम नागरिक, ऐसा पीएम मोदी का सपना है.


यूपी में शुरू होंगे 11 और हवाई अड्डे


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मंत्रालय की ओर से 59 नए रूट्स घोषित किए गए हैं. भविष्य में 150 अन्य रूट्स पर काम किया जाएगा. यूपी में आने वाले दिनों में 11 अतिरिक्त हवाई अड्डे हम शुरू करेंगे, फिलहाल 11 चल रहे हैं. कानपुर आज चमकत हुआ सितारा है. भविष्य में और चमकेगा. आखिर में उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में कानपुर से दिल्ली को जोड़ने का काम किया जाएगा.


कुल मिलाकर देश और प्रदेश में बेहतर हो रही एयर कनेक्टिविटी भी विकास के फलक में एक बड़ा मुद्दा बन गई है. बीजेपी साल 2024 के लिए एक एक मुद्दे को तराश रही है और जिस तरह से एयरपोर्ट का जाल बिछ रहा है, ऐसे में यूपी और पूरे देश में इसके जरिए विकास की नई इबारत लिखने की कोशिश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- UP News: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला, राशन की दुकानों पर घी, दूध और ब्रेड समेत मिलेंगी ये 35 चीजें