Kanpur News: कानपुर में पहली बार आयोजित होगा अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मलेन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Kanpur Latest News: कानपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. सम्मेलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे.
![Kanpur News: कानपुर में पहली बार आयोजित होगा अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मलेन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Kanpur All India Mayor's Council conference in Kanpur, PM Narendra Modi will inaugurate ANN Kanpur News: कानपुर में पहली बार आयोजित होगा अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मलेन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/d0ffbf44c629fafbca74646f5aad9863_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur PM Modi News: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. कानपुर महानगर में 112वी महापौर सम्मेलन का आयोजन 13 व 14 मई को होगा. इस सम्मेलन को लेकर नगर निगम के प्रमिला सभागार को चमकाया जा रहा है और इसके लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है. इस सम्मेलन में 35 शहरों के महापौर शामिल होंगे, जिसमें बरेली, लखनऊ, चंडीगढ़, गंगटोक, शिमोगा, अमृतसर, इलाहाबाद शामिल हैं.
सम्मेलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. सम्मेलन नगर निगम कार्यालय के पीछे बने सभागार में संपन्न होगा. सभागार में तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है. कई पार्षदों को आने वाले मेहमानों की आव भगत में लगाया गया है.
इसके साथ ही कानपुर महापौर प्रमिला पांडे ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन और अफसरों के साथ इसकी बैठक ली है. प्रमिला पांडे का कहना है कि अटल घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती के दृश्य भव्यता के साथ आने वाले अथिति देख पाएंगे और कानपुर शहर में कई अन्य जगहों का भी नजारा लेंगे.
महापौर ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता व अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी के साथ नव निर्मित सभागार का निरीक्षण किया. मनोज गुप्ता का कहना है कि कार्यक्रम में अपने अपने शहरों को स्मार्ट बनाने पर चर्चा होगी. वहीं इस बैठक का एजेंडा बहुत साफ है कि शहरों का विकास और जल संरक्षण कैसे किया जाए, सम्मेलन में इस विषय पर मंथन होगा.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका, पुलिस अब कभी भी कर सकती है गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)