UP News: कानपुर (Kanpur) के बर्रा इलाके में सोमवार देर रात एक बुजुर्ग पति-पत्नी (Elderly Couple) की उनके घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान मुन्नालाल उत्तम और राजदेवी के रूप में हुई है. मुन्ना लाल एक फील्ड गन फैक्ट्री (Gun Factory) से सुपरवाइजर के पद से रिटायर हुए थे. बताया जा रहा है कि उनकी हत्या गोद ली हुई बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की है. घटना में बेटी आकांक्षा को अरेस्ट ( Accused Arrested) कर लिया गया है जबकि उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है. 


पुलिस के मुताबिक उसने अपने भाई की हत्या की कोशिश की थी लेकिन वह इस घटना में बच निकला. इस वजह से पूरी वारदात का खुलासा हो पाया. लड़की पर आरोप है कि उसने संपत्ति के लालच में बुजुर्ग माता-पिता की जान ले ली. हत्या के बाद उसने भाई से झूठी कहानी गढ़ दी लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण पूरा मामला सामने आ गया. 


कैसे हुई माता-पिता की हत्या


मुन्नालाल महाराजपुर के प्रेमपुर में पिछले 25 सालों से पति-पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे. उनकी कोई बेटी नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने भाई राम प्रकाश की बेटी आकांक्षा को गोद ले लिया था. बताया जा रहा है कि उसने अनार के जूस में नशीला पदार्थ मिला दिया था. भाई विपिन के मुताबिक जूस पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और वह अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब उसे माता-पिता की लाश मिली तो उसकी बहन ने झूठी कहानी सुना दी. उसने बताया कि जब उसकी देर रात नींद खुली थी कमरे में तीन लोग खड़े थे और मां खून से लथपथ थी. वह मदद के लिए किसी को बुलाती इससे पहले उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया गया. 


Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के महंत ने दी 'काली' फिल्म मेकर को चेतावनी, कहा- 'क्या चाहते हो तुम्हारा भी सिर तन से जुदा हो जाए?


उधर, विपिन भी हत्या को लेकर किसी और को जिम्मेदार समझता रहा जबकि पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई. पुलिस ने मामले में आकांक्षा से भी पूछताछ की और उसकी बातों से उन्हें शक हुआ. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने सारी सच्चाई सामने रख दी. आकांक्षा ने बताया कि संपत्ति के लालच में उसने अपने प्रेमी रोहित उत्तम के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें -


अब Kedarnath Mandir में फोन नहीं ले जा सकेंगे श्रद्धालु, लगी रोक, इस वजह से मंदिर समिति ने लिया ये फैसला