कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आनन्देश्वर मंदिर के महंत को अराजक तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी है. इस बात से नाराज कानपुर अखाड़ा परिषद के साधु-संतों ने एसपी वेस्ट से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. एसपी ने साधु-संतों को सुरक्षा का भरोसा दिया है.
जान से मारने की दी धमकी
बता दें कि, ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में शिवरात्रि के दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. जिसकी व्यवस्था को लेकर मंदिर के महंत निरीक्षण कर रहे थे. तभी बैरीकेडिंग लगाने को लेकर स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया. जिसके बाद अराजक तत्वों ने गाली-गलौज करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली.
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग
इस बात को लेकर मंदिर के महंतों के साथ ही शहर के अखाड़ों से जुड़े महंतो में आक्रोश दिख रहा है. उन्होंने एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई और मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग की. कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर को छोटा काशी कहा जाता है. शिवरात्रि और सावन के सोमवार के दिन लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को लेकर सभी कदम उठाए जा रहे हैं.
पहले भी हुए हैं विवाद
गौरतलब है कि, परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर को लेकर पहले भी इस तरह के विवाद सामने आए हैं. इस मंदिर की मान्यता अधिक होने के चलते इसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस करती आई है. अब जब साधु-संतों ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई है तो शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर पुलिस एक बार फिर से अपने स्तर से सुरक्षा प्रबंधों को जांच और परख रही है ताकि कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो.
ये भी पढ़ें: