Kanpur News: कानपुर के चर्चित बिकरू कांड मामले में आरोपी जयकांत बाजपेई और उसके पार्टनर अनूप सिंह परिहार के द्वारा कमाई गई अकूत संपत्ति के मामले में अहम गवाह पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. विकास दुबे के खजांची जयकांत बाजपेई के पार्टनर अनूप सिंह पर संजय सिंह नाम के शख्स ने तहरीर दी है. जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि भले ही विकास दुबे की मौत हो गई हो और जयकांत बाजपेई सलाखों के पीछे हो, लेकिन उसका गिरोह आज भी बेखौफ काम कर रहा है.


जानलेवा हमला कराने का आरोप लगा


कानपुर में बिकरू कांड के मास्टर माइंड विकास दुबे की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है. उसका खजांची जयकांत बाजपेई सलाखों के पीछे है, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि उसके गैंग और गिरोह के पार्टनर्स पर पुलिसिया कार्रवाई का कोई भी असर पड़ा है. ताजा मामला कानपुर में पनकी इलाके का है, जहां जयकांत बाजपेई के पार्टनर कहे जाने वाले और कुछ ही बरसों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले अनूप सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह परिहार पर जानलेवा हमला करवाने का संगीन आरोप लगा है.


Lucknow: सीबीआई की लखनऊ कोर्ट ने डॉन अबु सलेम को सुनाई तीन साल की सजा, फर्जी पासपोर्ट से जुड़ा मामला


बाइक सवार हमलावरों ने बोला धावा


पीड़ित संजय सिंह का आरोप है कि पनकी के गीता पैलेस के पास वो जब दवा लेने जा रहे थे, तभी 3 बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया और वो कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो गए. हालांकि बदमाशों ने पिटाई करते वक़्त ये जरूर कहा कि संजय सिंह पनकी छोड़कर जरूर चला जाये और अनूप सिंह से दूर रहे नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा.


पीड़ित संजय सिंह की मानें तो स्थानीय पनकी थाना पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया. हालांकि कल्याणपुर एसीपी ने मामले का संज्ञान में आते ही उनका मेडिकल चेकअप कराया और उन्हें घर भेजा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित को चोट लगी है जिसके बाद अभियोग पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जा रही है.


पीड़ित संजय सिंह की मानें तो 1 महीने पहले वह प्रवर्तन निदेशालय में जयकांत बाजपेई, अनूप सिंह उर्फ उपेंद्र सिंह परिहार, दीपेंद्र सिंह परिहार, आलोक शुक्ला और उदय भान समेत कई लोगों के खिलाफ अकूत संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करने की शिकायत कर चुके हैं. ऐसे में पनकी और आसपास के क्षेत्रों में जरायम का धंधा करने वाले अनूप सिंह और उसके गुर्गे रह रहकर संजय सिंह को पनकी इलाका छोड़ने की धमकी देते रहते हैं. इन धमकियों को मिलने के बाद संजय सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी की है. ऐसे में बिकरू कांड की परतें खुलने के लिए ये बेहद जरूरी हो जाता है कि इन गवाहों की जान की सुरक्षा ज़रूर की जानी चाहिए, ताकि जयकांत बाजपेई, अनूप सिंह जैसे जालसाजों की सच्चाई बाहर आ सके.


ये भी पढ़ें


Shrikant Tyagi News: नोएडा में श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर फिर लगने लगे पेड़, लोगों में आक्रोश