UP Crime News: कानपुर में सर्राफा कारोबारियों का करोड़ों का सोना और कैश लेकर कारीगर फरार हो गए. कारीगर का फोन स्विच ऑफ मिलने के बाद सर्राफा कारोबारियों को शक हुआ. दुकान पर भी कारीगर नदारद मिला. सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि कारीगर संपतराव शिवाजी लवेटे और महेश विलाश मस्के करीब 8 करोड़ का सोना और डेढ़ करोड़ रुपए कैश लेकर फरार हो गए हैं.


करोड़ों का सोना और कैश लेकर फरार हुए कारीगर


कारीगर बजरिया सर्राफा बाजार के कारोबारियों का सोना गलाते थे. कानपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि शातिर कारीगर करीब 10 से 15 किलो सोना लेकर फरार हुए हैं. उन्होंने कहा कि कई अन्य कारोबारी अभी सामने नहीं आए हैं. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के रहने वाले कारीगर संपतराव शिवाजी तीस वर्षों से सोना गलाने का काम कर रहा था. भरोसा होने की वजह से सर्राफा कारोबारियों ने कारीगर के पास सोना और कैश जमा किया. सोना वापस लेने के लिए संपर्क साधने पर कारीगर का मोबाईल फोन ऑफ मिला.


संयुक्त पुलिस आयुक्त से सोना कारोबारियों की मांग


कारीगर की पत्नी संध्या और साथी महेश विलाश मस्के के नंबर भी बंद मिले. सोमवार को कारीगर की दुकान एस आर बोर्ड टेस्टिंग सेंटर बंद पाई गई. फीलखाना स्थित घर पर ताला लटका मिला. कारीगर के फरार होने की खबर से सर्राफ बाजार में हड़कंप मच गया. कई और सर्राफा कारोबारियों का सोना और पैसा संपतराव ने ले रखा था. सोमवार को एक सर्राफा कारोबारी ने संपतराव, पत्नी संध्या और साथी महेश के खिलाफ बेकनगंज में मुकदमा दर्ज कराया.


डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित


आज कानपुर सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी के कार्यालय पहुंचकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. संयुक्त पुलिस आयुक्त नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सूचना दी है कि दो कारीगर संपतराव शिवाजी लवेटे और साथी महेश विलाश मस्के भारी मात्रा में सर्राफा कारोबारियों का सोना लेकर गायब हो गए हैं. तहरीर के आधार पर थाना बजरिया में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि डीसीपी सेंट्रल के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर दी गयी है. आरोपियों का सुराग लगाने के लिए एयरपोर्ट और अन्य प्रमुख स्थानों पर दोनों की फोटो भेजी गई है. 


Senthilkumar S Remarks: 'ऐसा रहा तो सांड वाले राज्यों में भी BJP का परचम..', DMK सांसद पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम