Kalindi Express Derail Conspiracy: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ाने की कोशिश की गई. एलपीजी गैस सिलेंडर , विस्फोटक और पेट्रोल एक भारी बोतल को रेलवे ट्रैक पर रख गुजरने वाली कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की नापाक कोशिश की गई. हालांकि कोशि नाकाम हुई. वहीं तमाम एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई हैं. मंगलवार (10 सितंबर) को एडीजी रेलवे ने घटनास्थल का मुआयना किया और कहा कि वो हमे इस घटना से जुड़े या किसी भी साजिश की जानकारी दे और उनकी गोपनीयता को बरकरार रख उसे इनाम भी दिया जाएगा.
कानपुर ट्रेन डिरेल साजिश में जांच तेज
कानपुर ट्रेन हादसे को लेकर जांच युद्ध स्तर पर की जा रही है. वहीं कल आईजी, डीआईजी एटीएस भी कानपुर के शिवराजपुर पहुंचे थे वहीं एनआईए भी इस मामले की जांच करने आने वाले हैं. अब जांच अलग अलग पहलुओं और अलग अलग एजेंसियों के माध्यम से की जा रही है. वहीं कानपुर में दस संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एडीजी रेलवे क्या बोले?
वहीं कानपुर पहुंचे एडीजी रेलवे प्रकाश ने बताया कि जल्द ही इस घटना को खोल दिया जाएगा. इस घटना से जुड़े तमाम लोगों को चिन्हित कर जांच की जा रही है. रेलवे की सुरक्षा यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी भी है. हम चाहते हैं कि इस घटना को लेकर सामान्य लोग भी आगे आएं और हमारी मदद करें और जो भी सूचना है, हमारे नंबर पर दें और उनकी गोपनीयता हम बनाए रखेंगे. इसके साथ ही उन्हें हम पुरस्कार भी देंगे.
दस टीमें कर रही हैं ग्रामीणों से पूछताछ
वहीं इस ट्रेन हादसे को लेकर जांच अब मुंडेरी गांव में भी की जा रही है. दस टीमें अलग अलग ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. वहीं एक संदिग्ध शाहरुख नाम के शख्स की भी तलाश की जा रही है. घटना से पहले उसके घटना स्थल के पास होने की भी बात सामने आई थी, जिसको नजर में रख इस शख्स ले तलाश हो रही है. फिलहाल ये शख्स अभी फरार है और गांव में जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 14 लोगों को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है.
ट्रेन को उड़ाने की गंदी साजिश
हादसे को लेकर जिस तरह से गैस सिलेंडर, पेट्रोल, माचिस और विस्फोटक घटनास्थल पर बरामद हुआ. उसे देखते हुए कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सिलेंडर के पास पेट्रोल को भी दूर तल गिराया गया था. माचिस और विस्फोटक को उसके आगे रखा गया था. इरादा शायद ये हो सकता है कि अगर सिलेंडर ट्रेन से टकराने के बाद नहीं फटा तो उससे निकलने वाली चिंगारी पेट्रोल में आग लगा देगी और पेट्रोल की आग विस्फोटक तक पहुंचकर बड़ा धमका कर देती.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नाम पर बरेली में वसूली, मुकदमा दर्ज