Kanpur News: यूपी के कानपुर में बनाए जा रहे आयुष चिकित्सालय का काम अब बहुत जल्द पूरा होने वाला है. इसके बनने के बाद यहां के लोगों को इलाज के लिए दूसरे जनपदों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये चिकित्सालय कानपुर इटावा हाईवे के बनार अलीपुर में बनाया गया है. जिसमें 50 बेड है. इसका फायदा जिले के लगभग 1700000 लोगों को मिलेगा. वहीं इस अस्पताल के बनने से ये भी माना जा रहा है कि अब यहां के सरकारी जिला अस्पताल का लोड कम हो जाएगा.


जल्द शुरू होगी आयुष अस्पताल


कानपुर में बनने वाले आयुष चिकित्सालय का काम अब अंतिम चरण पर है, अस्पताल के रंग रोगन और छोटे-मोटे कार्यों को पूरा करने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है आयुष मंत्रालय द्वारा कानपुर देहात और कानपुर नगर में बनाए जा रहे आयुष चिकित्सालय का लोकार्पण 6 दिसंबर को किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि वर्चुअल तरीके से इस अस्पताल का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन कर सकते हैं. उम्मीद इस बात की भी है किआयुष चिकित्सालय के लोकार्पण के लिए 6 दिसंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी यहां आ सकते हैं.


अस्पताल में मिलेगी ये सुविधा


प्राचीन चिकित्सा पद्धति को नई पहचान देने के लिए बनाए गए इस आयुष चिकित्सालय को करीब 6 करोड़ 3600000 रुपए की लागत से बनाया गया है. 2018 में इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस ने मरीजों को एमरजेंसी सुविधाओं से लेकर सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी की भी सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सर्जरी, ईएनटी गठिया मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग, फिजियोथैरेपी समेत अन्य व्यवस्था भी इस अस्पताल में की जाएगी. वहीं अस्पताल चालू होने से जनपद के करीब 1700000 लोगों जो दूसरी जगहों पर जाकर आयुष पद्धति के इलाज के लिए महंगे पैकेज लेते हैं. उन्हें इस सुविधा से काफी राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj: पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की निगरानी में होगा HC बार का चुनाव, साढ़े नौ हजार वोटर करेंगे 199 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला


Liquor Ban in Bihar: CM नीतीश ने अपने हाथों में ली कमान, खुद पूरे बिहार में घूमकर महिलाओं को शराबबंदी के प्रति करेंगे जागरूक