Kanpur News: यूपी के कानपुर बांदा रूट से गुजरने वाली तमाम ट्रेन चार दिनों के लिए नहीं चलेंगी. दरअसल यमुना साउथ बैंक से खैरार जंक्शन तक लाइन के दोहरीकरण के चलते रूट की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई है. अब 12 जुलाई से 17 जुलाई तक इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को गंतव्य स्थान पर जाने के लिए अन्य व्यवस्था करनी पड़ेगी. 


दरअसल कानपुर से बांदा रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें आज से 4 दिन के लिए रोक दी गई है. लंबी दूरी के लिए रेल सेवा हर किसी की पसंद भी है लेकिन 12 जुलाई से 17 जुलाई तक कानपुर से बांदा रूट पर कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी, जिससे यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.


कौन-कौन से ट्रेन रहेंगी रद्द
कानपुर बांदा रूट पर वैसे आई कई ट्रेनें हर रोज चलती है. जिसमे से कानपुर से मानिकपुर आने जाने वाली ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं चित्रकूट जाने वाले इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. खजुराहो से आने और जाने वाली ट्रेन भी रद्द रहेगी. चित्रकूट एक्सप्रेस जो लखनऊ से जबलपुर किनार जाती है, उसको भी रद्द किया गया है. इसके साथ ही बेतवा एक्सप्रेस 17 जुलाई को नहीं चलेगी. इन तमाम ट्रेनों हजारों यात्री रोज सफर करते हैं. लेकिन चार दिन तक न चलने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा.


क्या बोले  कानपुर सेंट्रल के अधिकारी
कानपुर स्टेशन सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी ने बताया की लें के दोहरीकरण के कार्य के चलते ये सभी ट्रेन रद्द ले गई है. हालांकि इन ट्रेनों के रद्द होने से इनमें सफर करने वाले तमाम यात्रियों को असुविधा होगी, जिसका हमें दुख है. लेकिन चार दिन तक बाधित रूट पट ने ट्रेनें चलाई जा सके इसके लिए कमा किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: पीलीभीत: पैसे दोगुने करने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ FIR, जांच में जुटी पुलिस