Kanpur News: एक देश से दूसरे देश जाने और वहां से आने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया अनिवार्य है. अगर नियमों को ताक पर रखकर कोई एक देश से दूसरे देश आता है तो वो कानून की नजर में अपराध है. देश की सरकार लगातार अवैध तरीके से घुसपैठ पर सख्त है. लगातार नजर भी बनाए हुए है. बावजूद इसके देश में अवैध घुसपैठ जारी है. जिसके चलते कानपुर पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ उसे शरण देने वाली दो महिलाओं को भी कब्जे में ले लिया है.
कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक महिला की घुसपैठ की सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि एक महिला पिछले 6 महीने से भारत में प्रवेश कर कानपुर में रह रही है. वहीं आज भागने के फिराक में है. जिसके बाद कानपुर पुलिस एक्टिव हुई और महिला को भागने से पहले ही पकड़ लिया. महिला के साथ अन्य दो महिलाएं और भी थी जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि पूजा नाम की महिला कानपुर में नाम बदल कर रह रही थी. उसका असली नाम नजमा है. इस बांग्लादेशी महिला के साथ पकड़ी गई दो महिलाएं भी है जिनका नाम रीना और ज्योति है.
पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार
पुलिस की जांच और पूछताछ में महिला ने सच कबूल कर लिया. जिसके चलते महिला एक पास बांग्लादेश से आने के लिए पासपोर्ट भी नहीं थी. पुलिस की पूछताछ में अन्य दो महिलाओं ने बताया की ये अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई है. हमारे साथ रहकर यहां सर्वेंट का काम करती है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी है.
क्या बोले पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार
इस मामले में कल्याणपुर सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार ने कहा कि महिला भारत में अवैध तरीके से आई है. इसके पास पासपोर्ट भी नहीं है. जो की पूरी तरह से गैरकानूनी है, इस मामले में संबंधित एजेंसियों को सूचना दे दी गई है. वहीं अन्य दो महिलाओं की भी जांच की जा रही है कि ये भारत की रहने वाली है या नहीं. अगर ये महिलाएं यही की रहने वाली है तो बांग्लादेशी महिला को शरण क्यों दे रखी थी. उनका इसके पीछे क्या मकसद है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा नेता के अवैध बने मैरिज होम पर चला बुलडोजर, सरकारी तालाब पर कब्जा कर किया था निर्माण