कानपुर: यूपी के कानपुर के बर्रा अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लैब टैक्नीशियन का अपहरण किया था. कानपुर एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोस्त ने ही अपहण किया और फिर हत्याकर युवक का शव पांडु नदी में फेंक दिया. एसएसपी ने बताया कि अपहरण के 4 या 5 दिन बाद ही उसकी हत्याकर शव को फेंक दिया गया था. लड़के की हत्या करने के बाद फिरौती की मांग की गई थी. वहीं, शव की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. बर्रा अपहरण मामले में पकड़े गए अपहरणकर्ताओं ने पूरी घटना की जानकारी दी है.


अपहरण के चार दिन बाद कर दी थी हत्या


देर रात बर्रा मामले में पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी कि अपहृत युवक संजीत का उसके साथ पहले काम कर चुके दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया और अपहरण के 4 दिन बाद ही उसकी हत्याकर शव को पांडु नदी में फेंक दिया. एसएसपी का कहना है कि शव की तलाश की जा रही है.


शव के तलाश में जुटी पुलिस


वहीं, जानकारी लगते ही घर में मातम फैल गया है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. फिलहाल अपहरण कर्ता पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस संजीत के शव की तलाश में जुटी हुई है.


जानिए कब क्या हुआ था?




  • 22 जून की रात हॉस्पिटल से घर आने के दौरान संजीत का अपहरण हुआ.

  • 23 जून को परिजनों ने जनता नगर चौकी में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी.

  • 26 जून को एसएसपी के आदेश पर राहुल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई.

  • 29 जून को अपहरणकर्ता ने संजीत के परिजनों को 30 लाख की फिरौती के लिए फोन किया.

  • 5 जुलाई को परिजनों ने शास्त्री चौक पर जाम लगाकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.

  • 12 जुलाई को एसपी साउथ कार्यालय में इस बाबत दोबारा प्रार्थना पत्र दिया गया.

  • 13 जुलाई को परिजनों ने फिरौती के 30 लाख रुपये से भरा बैग गुजैनी पुल से नीचे फेंक दिया, लेकिन फिर भी संजीत नहीं आया.

  • 14 जुलाई को परिजनों ने एसएसपी और आईजी रेंज से शिकायत की, जिसके बाद संजीत को 4 दिन में बरामद करने का भरोसा दिया गया.

  • 16 जुलाई को बर्रा इंस्पेक्टर रंजीत राय को सस्पेंड कर सर्विलांस सेल प्रभारी हरमीत सिंह को चार्ज दे दिया गया.


यह भी पढ़ें:

Kanpur: दारोगा की अभद्रता का ऑडियो वायरल करने वाले युवक पर पुलिस का थर्ड डिग्री टॉर्चर, थाने बुलाकर रातभर पीटा


कानपुर के बिकरू कांड से जुड़ी खबर,अमर दूबे ने गाली देकर DSP को मारी थी गोलियां