UP News: सरकार द्वारा ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते कानपुर (Kanpur) देहात के भोगनीपुर (Bhognipur) विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां (Samudayik Swasthya Kendra Pukhrayan) में मेले का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) और प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) मौजूद रहे.
बांटी गई ट्राई साइकिल
सभी गांवों में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है. वहीं कानपुर देहात के पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी इस मेले का आयोजन हुआ है. इस मेले को जिलाधिकारी कानपुर देहात की मौजूदगी में अगुवाई की गई है. साथ ही साथ इस मेले में केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ यूपी सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे. इस मौके पर आयोजन के दौरान इसका मुख्य उद्देश यह रहा कि सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी इस मेले के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाई जा सके. उनको उनके अधिकार और लाभ की जानकारी भी मिल सके. इसी के तहत दिव्यांगों को इस मेले में ट्राई साइकिल भी बांटी गई.
लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले?
इस मौके पर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा और राकेश सचान जो कि यूपी सरकार में मंत्री हैं, दोनों ही मीडिया से मुखातिब हुए. प्रदेश में हो रही तमाम उठापटक से संबंधित मुद्दों पर उन्होंने जवाब दिया. पहले भानु प्रताप वर्मा से सवाल किए. प्रदेश में लाउडस्पीकर के माध्यम से चल रहे युद्ध की बात की गई तो भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि ज्यादा हल्ला करना ठीक नहीं है. यही काम यूपी सरकार ने कर दिया है तो कोई गलत नहीं है. इसमें किसी भी धर्म का कोई विरोध नहीं है, जो सुबह चार बजे से लाउडस्पीकर बजता है, उससे किसी को दिक्कत ना आए. अपने परिसर में ही उसकी आवाज सुनाई दे ऐसा बजाएं,
जहांगीरपुरी पर क्या बोले?
वहीं जहांगीरपुरी में चल रहे अतिक्रमण के सवाल पर भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि कोर्ट का आदेश था तो उसे रोक दिया गया. लेकिन यह काम लगातार चलता रहेगा. वहीं जहांगीरपुरी के मामले में समाजवादी पार्टी के दिल्ली के स्टेशन के पहुंचने पर भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं है. कोई कहीं भी जा सकता है, जो लोग वहां पर जा रहे हैं, वह रेस लगा रहे हैं कि कहीं उनका वोट बैंक बिखर ना जाए. इसीलिए वह सब को बरगला रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव या शिवपाल यादव, किसके साथ हैं आजम खान? प्रसपा प्रमुख ने दिया ये जवाब