Kanpur Job Fraud: कानपुर में छात्रों को कोर्स करवाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने का एक बड़ा मामला सामने आया है. कानपुर शहर में एविएशन कोर्स और नौकरी के नाम पर कंपनी ने 200 से ज्यादा छात्रों से लाखों रुपए ठग लिए और न तो कोर्स पूरा करवाया और न ही नौकरी दिलवाने का वादा पूरा किया. अब परेशान छात्र छात्राओं ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाई है जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. 


एप्टेक लर्निंग इंस्टीट्यूट पर लगा है फर्जीवाड़े का आरोप


बच्चों को बड़े-बड़े सपने दिखाने वाले इंस्टिट्यूट कुकुरमुत्तों की तरह महानगरों में देखे जा सकते हैं. युवा चेहरे अपना भविष्य संवारने की उम्मीद से इन संस्थानों की बिना पड़ताल के एडमिशन भी ले लेते हैं. बच्चों के अभिभावक उनके उज्जवल भविष्य के सपने देखते हुए लाखों रुपए की फीस ठगी करने वाले संस्थानों को दे भी देते हैं और बाद में जो तस्वीर निकल कर आती है उसमें बच्चे और उनके परिवार परेशान हाल दर-दर भटकते दिखते हैं. कानपुर नगर में एप्टेक लर्निंग इंस्टीट्यूट की फ्रेंचाइजी चलाने वाली निकिता गुप्ता और मैनेजर धीरेंद्र गुप्ता पर बच्चों को ठगने का गंभीर आरोप लगा है.


अचानक लगा दिया गया ताला


कानपुर के माल रोड स्थित इंस्टिट्यूट में करीब 200 से ज्यादा बच्चे साल 2018 से पढ़ रहे हैं. एवियशन इंडस्ट्री में मैनेजर, ग्राउंड स्टाफ और तमाम पदों के लिए यहां पर बच्चों को कोर्स पढ़ाए जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में संस्थान ने बच्चों को पढ़ाना भी बंद कर दिया और हद तो तब पार हो गई जब संस्थान में ताला जड़ दिया गया. परेशान हाल बच्चे कोर्स की फीस देने के बावजूद सर्टिफिकेट से महरूम हैं और जब जिम्मेदार लोगों को फोन करते हैं तो उल्टा उन पर उत्पीड़न का केस कराने की धमकी दी जाती है. 


पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत


अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ होता देखने के बाद इन छात्रों ने कानपुर पुलिस का रुख किया और पुलिस आयुक्त असीम अरुण से लिखित शिकायत की. इस शिकायत में साफ तौर पर छात्रों ने यह कहा कि, साल 2018 से चलाया जा रहा है यह संस्थान, अब तक किसी भी छात्र को किसी भी कोर्ट का सर्टिफिकेट देने में लगातार आनाकानी कर रहा है, और अब यहां पर मोटी फीस वसूले जाने के बावजूद पढ़ाई भी बंद करा दी गई है. संस्थान के जिम्मेदार लोग किसी भी तरह की कोई भी जवाब नहीं दे रहे हैं ऐसे में बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


वहीं, पुलिस का कहना है कि छात्रों ने उनसे शिकायत की है जिस पर विस्तृत जांच की जा रही है. संस्थान की संचालिका निकिता गुप्ता से और मैनेजर धीरेंद्र सिंह से पूछताछ शुरू की जा चुकी है.


छात्रों की माने तो इस प्रतिष्ठित संस्थान की कानपुर में तीन ब्रांच हैं, जिनमें से यह माल रोड में स्थित है और हाल सभी ब्रांच का कुछ इसी तरह का है. एविएशन कम्पनी का हेड ऑफिस मुम्बई बताया गया है, जबकि कानपुर में इसकी फ्रेंचाइजी चल रही थी. कंपनी के शिक्षक और मैनेजर कानपुर ऑफिस में ताला डाल कर गायब भी हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें.


UP BEd JEE Exam 2021: आसान पेपर से खिले चेहरे, माइनस मार्किंग ने बढ़ाई मुश्किलें