कानपुर में बाइक सवार लुटेरों के हौंसले बुलंद, दिनदहाड़े महिला के गले से खींची सोने की चैन
Kanpur Crime: कानपुर में एक शख्स अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों संग जा रहा था, तभी कानपुर यूनिवर्सिटी के पास दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली.
Kanpur Crime News: कानपुर में एक पिता अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों संग घर जा रहा था की तभी दो बाइक सवार लुटेरों ने चलती बाइक से स्कूटी पर सवार महिला के पर्स और गले की चेन चीन ली और छीना झपटी में महिला और उसका परिवार हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान महिला की आंख में चश्मे की स्टील जा घुसी.
कानपुर के कल्याणपुर पीवी की गश्त और सीसीटीवी कैमरों से लैस सड़कों पर लुटेरों ने बीच सड़क वारदात को अंजाम देकर पुलिस को मूंह चिढ़ा दिया है. दरअसल कल्याणपुर क्षेत्र के आवास विकास के रहने वाले एक शख्स अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों संग अपनी ससुराल बाबूपुरवा से गहरा लौट रहे थे, तभी कानपुर यूनिवर्सिटी के पास दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने स्कूटी पर बैठी महिला के गले में झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन खींच ली और इस झपट्टे से स्कूटी चला रहा शख्स स्कूटी लेकर गिर गया.
कानपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने महिला से छीना चेन
लुटेरे यहीं नहीं रुके बल्कि घायल अवस्था में सड़क पर गिरी महिला के पास आकर उनके पर्स को भी लेकर भाग गए. स्नैचर के हमले से महिला गिरी तो आंखी में पहने हुए उसके चश्मे की स्टिक उसी के आंख में जा घुसी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घायल पति और बेटी ने बताया की लुटेरों ने पीछे से चेन खींची और गिरने के बाद पर्स भी ले कर भाग गए.
क्या बोली पुलिस?
कानपुर पुलिस अभी तक शहर में अपराधियों और बदमाशों के बीच ऐसा खौफ नहीं बना पाई है कि बदमाश पुलिस, कानून और सख्त कार्रवाई से डरे, लेकिन यहां के बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. क्योंकि पुलिस की कार्यशैली बदमाशों को भी मालूम है. वहीं इस घटना के बाबत अपर पुलिस उपायुक्त विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि बाइक सवारों ने महिला की स्कूटी में पीछे से टक्कर मारी जिससे पीड़ित अनियंत्रित होकर गिर गया और बाइक सवार महिला का पर्स लेकर भाग गए. जिनके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
घटना पर पर्दा क्यों डाल रही पुलिस?
पुलिस के मुताबिक बाइक स्वर ने पीड़ित की स्कूटी पर पीछे से टक्कर मार कर गिरा दिया और गिरने के बाद स्कूटी सवार महिला का पर्स लेकर चले गए. वहीं पीड़ित की माने तो उसका और उसकी नाबालिग बेटी का कहना है कि बाइक सवार दो लोगों ने उसकी पत्नी के चेन को खींचा और गिरने के बाद उसके पर्स को लेकर भाग गए.
दोनों ही बयानों में अंतर है. पुलिस चेन की स्नेचिंग को क्यों छुपा रही है सिर्फ पर्स लेकर भागने की बात कर रही है. फिलहाल पीड़िता चेन और पर्स के लूटने का दावा कर रही है और पुलिस घटना पर पर्दा डालना चाहती है.
ये भी पढ़ें: कासगंज से गाजीपुर जिला जेल पहुंचा मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी, SC के आदेश पर मिली है पैरोल