Kanpur: बिकरू कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विकास दुबे की मदद करने वाले तत्कालीन एसओ और दारोगा बर्खास्त
Kanpur Bikru Kand: कानपुर के बिकरू कांड में गैंगस्टर विकास दुबे की मदद करने वाले जेल में बंद एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को बर्खास्त कर दिया गया है.
Kanpur Bikru Kand: कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में हुए बिकरू कांड (Bikru Kand) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) की मदद करने के आरोप में जेल में बंद तत्कालीन एसओ विनय तिवारी (SO Vinay Tiwari) और दरोगा केके शर्मा (K K Sharma) को बर्खास्त कर दिया है. दोनों के खिलाफ घटना के बाद विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कर्मियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जानकारी शासन को भेज दी है.
विकास दुबे की मदद करने वाले दो पुलिसकर्मी बर्खास्त
दरअसल चौबेपुर के गांव बिकरू में 2 जुलाई 2020 को विकास दुबे के घर दबिश डालने गई पुलिस टीम पर उसके गुर्गों ने घेरकर हमला कर दिया था. जिसमें बिल्हौर के तत्कालीन सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. बाद में पुलिस टीम ने विकास दुबे समेत उसके छह साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. जांच में चौबेपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष विनय कुमार तिवारी और हलका इंचार्ज के के शर्मा को विकास दुबे का मददगार पाया गया था. उनपर आरोप है कि पुलिस की दबिश की जानकारी विकास दुबे को पहले से दे दी गई थी.
विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर हुई कार्रवाई
इस मामले में विशेष जांच दल की रिपोर्ट में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. जिसके बाद उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है. कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया है कि विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया है. इन दोनों पुलिसकर्मियों को छोड़कर अन्य 21 दोषी पुलिसकर्मियों के दंड का फैसला पहले हो चुका था. जबकि दो की जांच अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें-