UP News: उत्तर प्रदेश स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) की पत्नी को लेकर एक बड़ी राहत मिली है. गैंगस्टर की पत्नी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है. विकास दुबे की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला (Fraud Case) दर्ज था.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर हो गई है. ऋचा दुबे को धोखाधड़ी के केस में जमानत मिली है. उनके खिलाफ ये केस कानपुर के चौबेपुर थाने में 2020 में दर्ज किया गया था. वहीं इस केस में ऋचा दुबे के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल की है.
क्या है मामला?
हाईकोर्ट के जस्टिस सुरेश कुमार गुप्ता की सिंगल बेंच ने ऋचा दुबे की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर की है. कोर्ट ने नौकर का मोबाइल नंबर धोखाधड़ी कर इस्तेमाल करने में ट्रायल पूरा होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इस केस में आरोप है कि ऋचा दुबे कई सालों से नौकर का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रही हैं. जबकि नौकर को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
इस मामले की जांच एसआईटी को दी गई थी. वहीं एसआईटी ने इस केस में जांच के बाद ऋचा दुबे को आरोपी बनाया था. इस केस में एसआईटी ने चार्जसीट भी दाखिल कर दी है. इसकी जानकारी कानपुर एसपी तेज स्वरूप ने दी थी. तब उन्होंने बताया था कि इस प्रक्ररण की जांच एएसपी आदित्य शुक्ला कर रहे हैं.
बता दें कि विकास दुबे बिकरु कांड का मुख्य आरोपी था. जिसको पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मारा था. इसके अलावा उसकी कई करीबियों के यहां भी अब तक कार्रवाई चल रही है. वहीं माना जा रहा है कि पत्नी पर भी आरोप जल्द तय हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Noida News: नोएडा की 'गालीबाज' महिला की मिली जमानत, गार्ड को गालियां देते वायरल हुआ था वीडियो