कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला प्रशासन मरीजों को अस्पतालों में बेड मुहैया नहीं करा पा रहा है. शहर में मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर गोविंद नगर के जागेश्वर अस्पताल में बीजेपी पार्षद नवीन पंडित ने कानपुर सीएमओ अनिल कुमार मिश्रा का पुतला जलाकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान सीएमओ और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. 


अधिकारी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं
बीजेपी पार्षद नवीन पंडित का कहना है कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने कानपुर सीएमओ का पुतला फूंकते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि जागेश्वर अस्पताल में टेस्टिंग भी दो दिनों से बंद है, वैक्सीन भी नहीं लग रही है. लोग सुबह से लंबी-लंबी लाइनों में आकर खड़े रहते है और वापस चले जाते है. लोगो को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं 
बीजेपी पार्षद नवीन पंडित ने बताया कि सीएमओ को फोन करने पर उनका फोन भी नहीं उठता है. ऐसे में उनकी मांग है कि तत्काल सीएमओ को हटाया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं. यदि जिला प्रशासन अभी भी नहीं संभला तो आगे बढ़ा प्रदर्शन भी करेंगे. 


ये भी पढ़ें: 


UP Corona Update: यूपी में सामने आए करीब 33 हजार नए मामले, एक्टिव केस तीन लाख के पार


बनारस के अस्पतालों में बढ़ी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग, प्लांट के प्रबंधक ने कहा- हर दिन आते हैं दो हजार फोन