Kanpur News: कानपुर में इन दिनों बीजेपी नेता अंकित शुक्ला और दवा कारोबारी अमोलदीप भाटिया के बीच हुए विवाद का मसला सुर्खियों में चल रहा है. अंकित शुक्ला पर अमोलदीप ने मारपीट कर आंख फोड़ने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर सिख संगठनों के अल्टीमेटम के बाद आरोपी बीजेपी नेता ने अपने चार साथियों के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी के कार्यालय में शुक्रवार दोपहर सरेंडर कर दिया था.


वहीं उन्हें जेल भेजे जाने के बाद अब मामले में नया मोड़ आ गया है. अंकित शुक्ला की पत्नी और बीजेपी की महिला पार्षद सौम्या शुक्ला ने रायपुरवा थाने में दवा व्यापारी अमोलदीप व अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. एफआईआर के अनुसार पार्षद सौम्या शुक्ला बीते शनिवार की रात को अपने पति व कुछ प्रतिनिधियों के साथ कार से लौट कर आ रही थीं.  


कार में टक्कर मारने का आरोप


इस दौरान कोका-कोला चौराहे से जरीब चौकी के मध्य एक थार गाड़ी से साइड मांगने पर काफी देर साइड नहीं दी गई. फुटपाथ से ओवरटेक करने के दौरान थार चालक ने जानबूझकर उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. जब महिला पार्षद ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो कार चालक ने नशे की हालत में उन्हें खींच लिया. 


जानलेवा हमले का प्रयास किया


इसके बाद महिला पार्षद के पति के विरोध करने पर उन पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया. आरोप है कि फिर अमोल ने नशे में धुत साथियों को बुलाया, जिन्होंने बीजेपी पार्षद और उनके साथी यशस्वी शुक्ला, अंकुर सिंह राजावत, सतेंद्र बाजपेई के साथ मारपीट की.


पुलिस ने दर्ज किया मामला


इस शिकायत पर रायपुरवा पुलिस ने कार चालक और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. रायपुरवा थाना प्रभारी अंकिता वर्मा के अनुसार उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-