(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Elections: कानपुर में बीजेपी का चुनावी मंथन, धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल और दिनेश शर्मा सहित जुटेंगे कई कद्दावर नेता
कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस क्षेत्र की पहली बैठक करने जा रहे हैं. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में जुट गई है आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सिपहसालार ओं को कानपुर बुलाया गया है यूपी विधानसभा चुनाव प्रभारी बनाए गए धर्मेंद्र प्रधान इस बड़ी बैठक को संबोधित करने पहली बार कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के कैलाश सभागार पहुंचे हैं.
उनके साथ उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता MLC विजय बहादुर पाठक, देवेश कोरी और कमलावती सिंह इस बैठक में मौजूद रहेंगे. ये सभी नेताकानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाले 17 ज़िलों के पदाधिकारियों के साथ मिशन 2022 पर चिंतन मंथन करेंगे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों में 47 पर विजयी पताका फहराई थी.और इस बार मंथन इस बात पर होगा कि इन 52 विधानसभा सीटों पर जीत का फार्मूला क्या होगा.
52 विधानसभा सीट पर जीत का फार्मूला तय किया जायेगा. इस बैठक में सभी 17 जिला अध्यक्ष, सभी विधानसभाओं के प्रभारी के साथ मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और जिला प्रभारी मौजूद होंगे. कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस क्षेत्र की पहली बैठक करने जा रहे हैं. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बताया जा रहा है कि ये बैठक दिवाली के बाद होनी थी लेकिन अपनी चुनावी तैयारियों को रफ्तार देते हुए धर्मेंद्र प्रधान की बैठक को अचानक जल्दबाजी में बुला लिया गया. कहा जा रहा है कि अचानक शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देश के बाद शॉर्ट नोटिस में बैठक का आयोजन किया गया है. दीपावली का त्यौहार होने के बावजूद आनन फानन में बुलाई गई बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.
बीजेपी के एक क्षेत्रीय बड़े नेता की माने तो यूपी विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा संगठन और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. उसके बाद एक संयुक्त बैठक भी आयोजित की जाएगी. कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संगठन के लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी. आज बैठक सीएसए के कैलाश सभागार में शामिल होंगे. धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री, दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री, यूपी सुनील बंसल, महामंत्री संगठन, बीजेपी, अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय मंत्री सुधीर गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, बीजेपी प्रियंका रावत, क्षेत्रीय प्रभारी, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र विजय बहादुर पाठक, उपाध्यक्ष, यूपी बीजेपी संगठन और मोर्चा के जिम्मेदार भी रहेंगे.