UP BJP News: नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने जीत पाठशाला आयोजित की. बीजेपी के द्वारा इस बैठक में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया जा रहा. बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी प्रदेश, क्षेत्र, जिला और वार्ड स्तर के बाद बूथ स्तर पर बैठक आयोजित कर रही. उन्होंने कहा कि विपक्षी बीजेपी के सामने कहीं नहीं टिक पाएगी.


चुनावी तैयारी में बीजेपी आगे 


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनावी तैयारी में विपक्षी दलों पर हमेशा से भारी पड़ती आई है. चुनावी जानकर और विश्लेषक बीजेपी को तैयारी के लिहाज से हमेशा से अन्य दलों से बहुत आगे रखते आए हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तैयारी के लिहाज से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस समेत सभी दलों को पीछे छोड़ दिया है.


बीजेपी ने दिवाली से पहले ही प्रदेश क्षेत्र जिला और वार्ड लेवल पर बैठकों का आयोजन कर डाला था. अब दिवाली के ठीक बाद बीजेपी बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित कर विपक्षियों को चारों खाने चित करने की तैयारी में है.


कार्यकर्ताओं को कर रही तैयार


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जीत की पाठशाला का आयोजन कर रहे हैं. इसमें बताया जा रहा है कि कैसे बीजेपी, विपक्षी दलों से बैठकों और जीत की रणनीति बनाने के लिहाज से बहुत आगे निकल चुकी है. बीजेपी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को यह भी बताया जा रहा है कि कैसे प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री से लेकर क्षेत्र स्तर, जिला स्तर पर गंभीरता से बैठक आयोजित की जा चुकी है.


नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के द्वारा बूथ स्तर, बूथ समिति और क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को विश्वास में लेकर कमल खिलाने की पुरी तैयारी की जा चुकी है. कानपुर के सीसामउ विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर वार्ड के बूथ संख्या 144 में बूथ समिति का आयोजन किया जा रहा है.


जहां समिति के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता और क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों के साथ जीत की रणनीति पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करेगी. यहां पर छात्रों की भांति कार्यकर्ताओं को ब्लैक बोर्ड पढ़ाया और सिखाया जाता है.


UP Politics: सपा परिवार में सुलह की खबरों पर ब्रेक! क्या अखिलेश नहीं माने चाचा शिवपाल सिंह यादव का संदेश?