UP News: उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में दो दिनों से एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा था. वीडियो कानपुर के आनंदपुरी कालोनी (Anand Puri Colony) का बताया जा रहा है. जिसके बाद बीजेपी (BJP) नेता मोहित सोनकर (Mohit Sonkar) को पार्टी की महिला नेता के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े जाने की बात सामने आई थी. जिसके बाद दोनों नेताओं के परिजनों ने मोहित की जमकर पिटाई की. अब इस बीजेपी नेता को पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया है.
कानपुर के बीजेपी नेता मोहित सोनकार को पार्टी की ही एक महिला नेता के साथ कार में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया था. जिसके बाद उनको दोनों नेताओं के परिजनों ने मोहित सोनकर की जमकर पिटाई की थी. बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था.
किसने किया बर्खास्त
बीजेपी नेता का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. मोहित सोनकर की हरकतों को देखते हुए उन्हें पार्टी ने पद से हटाया है. इसके अलावा उन्हें पार्टी से बर्खास्त भी कर दिया गया है. मोहित सोनकार को बीजेपी दक्षिण जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्य पटेल ने बर्खास्त किया है. ये पूरा मामला शनिवार देर रात का है.
बीजेपी नेता को पार्टी की ही एक नेता के साथ कार में रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया था. नेता को उनकी पत्नी ने ही पकड़ा था. इस दौरान वहां पत्नी के साथ सास और ससुराल वाले अन्य लोग भी मौजूद थे. सभी ने बीजेपी नेता की सड़क पर ही चप्पल से जमकर पीटाई की थी. इस पीटाई को वीडियो सोशल मीडिया पर खुब शेयर किया गया था. अंत में पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था. बताया जाता है कि बीजेपी नेता की शादी छह साल पहले हुई थी, हालांकि दोनों के रिश्त अच्छे नहीं चल रहे थे.
ये भी पढ़ें-