Kanpur Latest News: कानपुर पुलिस के अधिकारी सड़कों पर लगातार मुस्तैद नजर आ रहे हैं, लेकिन ऐसे में कानपुर पुलिस की  मुस्तैदी से कानपुर में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है की पुलिस चेकिंग के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बड़े बड़े चालान कर रही है, जिसको लेकर आज कानपुर पुकिस कमिश्नर बीजेपी के नेताओं की एक मंडली कमिश्नर ऑफिस पहुंची और ज्ञापन के माध्यम से पुलिस की चालन प्रक्रिया से नाराज होकर ज्ञापन सौंपा. नेताओं का आरोप है कि पुलिस जबरन  बीजेपी कार्यक्रताओं को की एनजी के नाम पर चालान कर के परेशान कर रही है.


कानपुर के पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे आज अपने कार्यकर्ता और बीजेपी नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कानपुर के कमिश्नर ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस शहर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान कर रही है.


बीजेपी नेता ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप 


कानपुर के पूर्व बीजेपी मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे ने कहा कि उनके कार्यकर्ता अगर किसी जरूरी काम से कहीं जा हैं और उनके पास लाइसेंस या हेलमेट नहीं है तो पुलिस उनका 2500 से लेकर 5000 तक का चलन कर परेशान कर रही है, जिससे पार्टी में लोग नाराज हो रहे हैं. ज्यादातर कार्यकर्ता समाज की सेवा में लगे रहते हैं, अगर कोई किसी की मदद करने अस्पताल जा रहा है या किसी को ब्लड की जरूरत है और वो देने जा रहा है तो पुलिस उसे रास्ते में रोककर चालान कर देती है.


''पुलिस करती है बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान''


जबकि कार्यकर्ता अपनी जरूरत और समाज के लिए पुलिस के लोगों को अवगत भी कराता है और नेताओं से बात भी कराते हैं, लेकिन पुलिस नहीं सुनती है. पुलिस को ये देखना चाहिए की कौन जरूरतमंद है और कौन किसी जरूरत से जा था. अगर उसके पास हेलमेट या लाइसेंस नहीं है या वो भूल गया है तो उसे चालान कर के परेशान न करें.


वहीं सभी बीजेपी नेताओं ने आज पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने नेताओं की इस समस्या पर विचार करने की बात कही है.


ये भी पढ़ें: Unnao News: उन्नाव में ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने थाने में किया सुसाइड, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली