Kanpur News: कानपुर में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कानपुर महापौर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अपना वजूद खो चुके मंदिरों को पुनः खोजकर उसमें पूजा अर्चना शुरू करने वाली कानपुर की बीजेपी की महापौर प्रमिला पांडे प्रयासों से मुस्लिम धर्म गुरुओं को सौहार्द बिगड़ने का डर सता रहा है.
मुस्लिम कम्युनिटी की ओर से पुलिस आयुक्त के नाम एक पत्र लिख "प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991" का हवाला देते हुए महापौर के इस कदम को रोकने की मांग की गई है. वहीं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने भी जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर को पत्र भेज मंदिरों पर कब्जा मुक्त करने की बात लिख कार्रवाई की मांग की .
संभल के बाद कानपुर में लगातार मंदिरों की खोज पर अब संग्राम छिड़ रहा है. कानपुर महापौर ने इस बात का दावा किया था कि, शहर में उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में लगभग 125 मंदिरों को चिन्हित किया था. वो भी तकरीबन ढाई साल पहले जो मुस्लिम इलाकों में अपने अस्तित्व को खो चुके हैं या किसी कारणों से वजूद में नहीं है.
मेयर प्रमिला पांडे अलग अलग हिस्सों में स्थापित ऐसे मंदिर को पुनः अस्तित्व में ले आईं जो किसी के कब्जे में थे या खंडहर में तब्दील हो रहे थे. पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने इस अभियान में कई मंदिरों को मुस्लिम इलाकों से बाहर निकला और साफ सफाई कराकर उन्हें मूल स्वरूप में लेकर आईं.
कानपुर पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र
अब मेयर के इस कदम के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू हो गई है. कानपुर पुलिस आयुक्त को भेजा गया एक पत्र मेयर के इस अभियान को चुनौती देते हुए दिख रहा है. दरअसल उलमा अहले सुन्नत मुशावती बोर्ड के इमाम, शहर काजी, और नायब काजी की ओर से एक पत्र कानपुर पुलिस आयुक्त को भेज कर उसमें "प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991" का जिक्र करते हुए कानपुर की मेयर के उठाए गए कदम में मंदिरों की खोज को लेकर बात लिखी गई. पत्र में कहा गया कि, सुप्रीम कोर्ट के मना करने के बावजूद कानपुर मेयर शून्य आबादी वाले क्षेत्रों में मंदिर की खोज कर रही हैं जो गलत है और इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है.
इधर, कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने भी एक चिट्ठी जिलाधिकारी और कानपुर पुलिस कमिश्नर को एक साथ भेजी जिसमें मंदिरों के कब्जे को मुक्त कराने में सहायता प्रदान करने और अभियान में पुलिस की मौजूदगी का जिक्र किया गया. मेयर ने पत्र में लिखा कि "मैं सिर्फ मंदिरों के वास्तविक स्वरूप को बचाना चाहती हूं, किसी की धार्मिक आस्था को ठेस नहीं पहुंचना चाहती हूं."
ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, ब्लास्ट की धमकी देने वाला युवक बिहार से गिरफ्तार