UP News: कानपुर में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं. बीते दिनों जूही अंडरपास में डिलीवरी बॉय की डूबकर मौत हो गई थी. हालात को देखते हुए बीजेपी के किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी (Mahesh Trivedi) ने नगर आयुक्त को निरीक्षण करने का आदेश दिया. नगर आयुक्त निरीक्षण करने नहीं पहुंचे. विधायक को नगर आयुक्त का फोन ऑफ मिला. आदेश का पालन नहीं होने पर बीजेपी विधायक का पारा हाई हो गया. उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को जमकर लताड़ा.


BJP MLA की नगर निगम अधिकारियों को लताड़


चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी को फटकार लगाते हुए लिखित में मांग लिया. उन्होंने कहा कि मुर्गा बना दूंगा और पुल पर उठक बैठक कराऊंगा. इतनी बेइज्जती जीवन भर में नहीं हुई होगी. मैंने लोगों की बहुत इज्जत की है. बीजेपी विधायक ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि कर्मचारी काम करने के बजाए डीजल चोरी और कमीशनखोरी में लगे हुए हैं. उन्होंने मुद्दे को सीएम योगी तक ले जाने की चेतावनी दी. विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि जनता को संतुष्ट करना हमारा और अधिकारियों का भी काम है. नगर आयुक्त निष्क्रिय हो गए हैं. नगर आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. विधायक ने नगर आयुक्त के आचरण को अच्छा नहीं बताया.


आदेश का पालन नहीं होने पर भड़के महेश त्रिवेदी


बताते चलें कि बीते 22 जून की रात भीषण बारिश हुई थी. बारिश की वजह से जूही अंडरपास में भीषण जलभराव हो गया था. बाइक सवार डिलीवरी बॉय की पानी में डूब कर मौत हो गई थी. बीते कुछ वर्षों से बारिश के दौरान और भी कई लोगों की जान जा चुकी है. बताया जाता है कि जूही अंडरपास का निर्माण अंग्रेजों के समय का है. बारिश होने की वजह से जूही अंडरपास में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने 2017 में व्यवस्था की थी. करीब तीन करोड़ की लागत से जल निकासी के लिए संपवेल लगवाया था. लेकिन भारी बारिश के बाद जूही अंडरपास तालाब में तब्दील हो जाता है. 


UP Crime: कानपुर में महंगा पड़ा फरियादी लड़की को कमरे पर बुलाना, अश्लील चैट वायरल होने के बाद नप गए दारोगा