BJP विधायक की बड़ी पहल, 3 मंजिला मकान को अस्थायी कोविड अस्पताल बनाने के लिए DM को लिखा पत्र
बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने अपना मकान कोरोना संक्रमितों के लिए निशुल्क देने का फैसला किया है. उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर घर को अस्थाई अस्पताल बनाने को कहा है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही लोगों को अस्पतालों में बेड भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में शहर के बीजेपी विधायक ने अपना मकान कोरोना संक्रमितों के लिए निशुल्क देने का फैसला किया है. उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपने मकान को कोरोना संक्रिमितों के क्वारंटीन सेंटर या फिर अस्थाई अस्पताल बनाने को कहा है. बीजेपी विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने पत्र में लिखा है कि उनके चार सौ गज के तीन मंजिला मकान में 113 बेड डाले जा सकते हैं.
पिछले बार हुए थे संक्रमित
बता दें कि, इससे पहले बीजेपी एमएलए सुरेन्द्र मैथानी ने शहर से बीजेपी के सभी 9 विधायकों से एक-एक करोड़ की निधि शहर में कोविड अस्पताल को लिए देने के लिए सीएम को पत्र लिखा था. सुरेन्द्र मैथानी का कहना है कि वो भी पिछली बार कोरोना ग्रसित हो गए थे. साढ़े तीन महीने इलाज के बाद वो स्वस्थ्य हुए थे. उन्होंने कहा कि शहर में कई परिवार ऐसे हैं जो एक ही कमरे में चार से पांच से अधिक लोग रह रहे हैं. ऐसे में यदि परिवार का एक शख्स कोरोना संक्रमित होता है तो सभी का संक्रमित होना तय है.
प्रशासन की टीम ने किया सर्वे
सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि ''ऐसी स्थिति को देखते हुए मैंने अपना मकान कोरोना संक्रमितों के रहने के लिए देने का फैसला किया है. जिलाधिकारी को फोन करने के बाद पत्र लिखकर अपने 34 कमरे 5 हॉल के मकान को जिला प्रशासन को देने का फैसला किया है. प्रशासन की टीम ने मकान का सर्वे भी कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस आपात स्थिति में सभी राजनीतिक दलों के लोगों को बिना किसी राजनीति के लोगों की मदद को सामने आना चाहिए.''
ये भी पढ़ें: