Subrat Pathak React on Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी (BJP) कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जिसके चलते अब पार्टी के बड़े दिग्गज लगातार सम्मेलन कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं, ऐसे में कानपुर देहात पहुंचे बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) ने युवा मोर्चा के सम्मेलन में शिरकत की और मोदी सरकार के नौ सालों में किए गए कामों का बखान किया. इस मौके पर उन्होंने विरोधी दलों पर भी जमकर हल्ला बोला. 


बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा, "जिस पार्टी का अपराध चरित्र हो चुका हो उसमें जो जितना बड़ा अपराधी है. वह उतना ही बड़ा समाजवादी है उन पर बोलने का कोई मतलब नहीं है." पुलिस से मारपीट वाले आरोपों पर पलटवार करते हुए सुब्रत पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या केस में अखिलेश यादव को घेरा और कहा कि पूरा प्रदेश इस बात को जानता है कि जब बीजेपी कार्यकर्ता नीरज मिश्रा की सिर कटी लाश मिली थी. अखिलेश यादव ने उसे बॉक्स में पैक कराकर अपने पास देखने के लिए मंगाया था. ये मुद्दा सदन में भी उठाया गया था. उन्होंने तो सपा अध्यक्ष को गुंडों का अध्यक्ष भी कह डाला. 


अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप


सुब्रत पाठक ने सपा की कार्यशैली निशाना साधते हुए कहा, जिसके चेहरे से अपराध टपकता हो, उसके बारे में कुछ कहना उचित नहीं है. समाजवादी पार्टी को सरकार से जनता ने बेदखल उनके अपराध की वजह से ही किया है. अखिलेश को उनके बाप के कारण सत्ता मिल गई है, सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर कोई खास बात नहीं, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले हर दल अपनी पार्टी की छवि को बेहतर और विपक्ष पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं.


ऐसे में बीजेपी सांसद के समाजवादी पार्टी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत भी गर्मा गई है. बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं बार-बार ये कह रहा हूं कि सीसीटीवी फुटेज देखी जाए. अगर मैं दोषी हूं तो मुझे सजा दी जाए, नहीं तो मेरी छवि खराब करने वाले को बर्खास्त किया जाए. 


ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के निजी सचिव का दावा- 'हमारे पास बेगुनाही के सारे सबूत मौजूद'