Kanpur News: देश की राजनीति में कब कौन सी बाय मुद्दा बन जाए और कब उस मुद्दे से सियासत गरमाने लगे ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसे ही एक मुद्दे ने देश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. दरअसल हैदराबाद से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल करने वाले असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन बोलकर हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद से देश में ओवैसी के विरोध के स्वर बुलंद हो गए. जिसको लेकर कानपुर में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आज ओवैसी का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया.

कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पुतला और उस पर सांसद ओवैसी की फोटो लगाकर पुतला फूंक दिया. आपको बता दें कि ओवैसी के जय फिलिस्तीन बोलने के बाद ऐसी ही कई तस्वीरें देश से सामने आ रही है. लोग विरोध भी कर रहे है. कानपुर के प्रेम नगर चौराहे के पास बीजेपी के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज ओवैसी का पुतला लेकर उसे बीच चौराहे पर जला दिया. वहीं पुतला जलाने के पहले जमकर नारेबाजी की. फिर ओवैसी को देश विरोधी होने की बात भी कही.

क्या बोले बीजेपी पदाधिकारी
वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मीडिया एस बात करते हुए कहा की हमे ऐसा सांसद नहीं चाय जो देश के लोगों का वोट लेकर जीता ,देश में रहकर राजनीति की ओर अब सांसद बनने के बाद दूसरे देश के जयकारे लगा रहा है जिस देश में रहकर वो सांसद बना उस देश का कोई भी जिक्र नहीं किया गया जो उसे देश विरोधी होने का संकेत देता है और अगर ओवैसी अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगते हैं तो वो देश छोड़कर चले जाएं और फिलिस्तीन में ही जाकर अपना घर बसा लें.


ये भी पढ़ें: यूपी में भीतरघात करने वालों पर सख्त एक्शन तैयारी, 2027 के चुनाव में कटेंगे इन विधायकों के टिकट