Kanpur: सपा विधायक मुकदमे में उलझे तो BJP हुई एक्टिव, निकाय चुनाव में इन वार्डों पर उतारेगी मुस्लिम प्रत्याशी
कानपुर की आर्य नगर और सीसामऊ विधानसभा बीजेपी के लिए पिछले कुछ चुनावों से टेढ़ी खीर साबित होती आ रही है. ऐसे में बीजेपी ने इस बार निकाय चुनावों के मद्देनजर इन दोनों विधानसभाओं में नज़रे गड़ा दी हैं
![Kanpur: सपा विधायक मुकदमे में उलझे तो BJP हुई एक्टिव, निकाय चुनाव में इन वार्डों पर उतारेगी मुस्लिम प्रत्याशी kanpur bjp to give ticket to muslim leaders in some wards in local body elections ann Kanpur: सपा विधायक मुकदमे में उलझे तो BJP हुई एक्टिव, निकाय चुनाव में इन वार्डों पर उतारेगी मुस्लिम प्रत्याशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/16/fb6d2d73bbd83bfa9eb8e7b326ed89eb1668614391228129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: राजनीति में टाइमिंग की अपनी ही महत्ता होती है वक्त पर चला गया सियासी दांव सफलता की नई इबारत लिखता है. कानपुर (Kanpur) में इस वक्त सपा और बीजेपी के बीच सियासी वार-पलटवार चल रहा है. सपा के विधायकों को उलझा कर बीजेपी नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) में मुस्लिम इलाकों में बेहतर प्रदर्शन करने में जुटी हुई है. इन दिनों सपा के दो विधायक मुकदमों में उलझे हुए हैं और ऐसे में बीजेपी उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र से सफलता अर्जित कर लोकसभा चुनावों से पहले एक बड़ा संदेश देने में जुटी हुई है.
पहली बार इन वार्डों में उतारेगी मुस्लिम प्रत्याशी
कानपुर की आर्य नगर और सीसामऊ विधानसभा बीजेपी के लिए पिछले कुछ चुनावों से टेढ़ी खीर साबित होती आ रही है. ऐसे में बीजेपी ने इस बार निकाय चुनावों के मद्देनजर इन दोनों विधानसभाओं में नज़रे गड़ा दी हैं. बीजेपी ने इन दोनों विधानसभाओं के 4-4 ऐसे वार्ड चुने हैं जो 100 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं वाले हैं. बीजेपी इस बार उत्साहित है क्योंकि यहां उन्हें कैंडिडेट भी मिल गए हैं. वह भी एक दो नहीं बल्कि प्रत्येक वार्ड में 4 से 5 तक मुस्लिम प्रत्याशी बीजेपी के चुनाव चिह्न लेकर ताल ठोक कर चुनाव मैदान में हैं. कानपुर में निकाय चुनाव में यह पहली बार होगा जब बीजेपी इन मुस्लिम वार्डों में अपना मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.
बीजेपी को लेकर अमिताभ बाजपेई ने कही यह बात
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जरिए पसमांदा सम्मेलन और योगी मोदी सरकार में इस समुदाय को मिली लाभकारी योजनाओं के जरिए मुस्लिमों को पार्टी से जुड़ने के लिए बड़ा अभियान छेड़े हुए है. इसी कड़ी में मुस्लिम प्रत्याशियों का इन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मिलना पार्टी बड़ी कामयाबी मान रही है. लेकिन विपक्षी दल बीजेपी को ज्यादा खुश ना होने की हिदायत दे रहे हैं. सपा के विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि अल्पसंख्यकों को जोड़ने का छलावा बीजेपी द्वारा किया गया है और यह समुदाय कभी भी बीजेपी के साथ नहीं जुड़ेगा.
मुकदमों में उलझे हैं इरफान सोलंकी-अमिताभ बाजपेई
सपा के विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेई के मुकदमों में उलझे होने के चलते बीजेपी उनके क्षेत्र में माहौल बनाने में जुट गई है. बीजेपी नेताओं की माने तो दलेलपुरवा, कर्नलगंज, तलाक महल, चुन्नीगंज, सीसामऊ दक्षिण, पटकापुर जैसे वार्ड में पार्टी ने इससे पहले कभी भी प्रत्याशी नहीं उतारे लेकिन इस बार यहां प्रत्याशी उतारे जाएंगे.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)