UP Election 2022: कानपुर में जेपी नड्डा की रैली में पुलिस से भिड़े बीजेपी के कार्यकर्ता, लगाया ये बड़ा आरोप
UP Election 2022: कानपुर देहात में जे पी नड्डा की जनसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गहमा-गहमी हो गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके समर्थकों को सभा में आने रोका.
![UP Election 2022: कानपुर में जेपी नड्डा की रैली में पुलिस से भिड़े बीजेपी के कार्यकर्ता, लगाया ये बड़ा आरोप Kanpur BJP workers clash with police at JP Nadda's rally ann UP Election 2022: कानपुर में जेपी नड्डा की रैली में पुलिस से भिड़े बीजेपी के कार्यकर्ता, लगाया ये बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/64d3af09686f7b6438eeeaed0d8988f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: कानपुर देहात में जे पी नड्डा की जनसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गहमा-गहमी हो गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके समर्थकों को सभा में आने रोका, जिसके बाद वो एंट्रेंस में खड़ी पुलिस से उलझ गए. वहीं पुलिस का कहना है कि वो सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने की कोशिश कर रही थी.
पुलिस से भिड़े बीजेपी के कार्यकर्ता
कानपुर देहात के पुखरायां में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की जनसभा थी. जहां पर बीजेपी नेता नीरज पांडेय इंट्रेंस गेट पर खड़े थे, तभी उनकी गेट पर खड़े पुलिस कर्मियों से तीखी बहस हो गई. पार्टी कार्यकर्ताओं की एंट्री को लेकर वो पुलिस कर्मियों से लड़ते नजर आए. उन्होंने पुलिस टीम को लीड कर रहे सी ओ रविकांत गौड़ के साथ काफी बदतमीती की. हद तो तब हो गयी जब बीजेपी नेता नीरज पांडेय ने इंट्रेंस गेट पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ओर सीओ रविकांत गौड़ को सपाई बता डाला. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आने से रोक रहे है.
पुलिस ने दी मामले की सफाई
सीओ रविकांत गौड़ का कहना है कि वो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे और जेपी नड्डा की जनसभा में कोरोना के नियमों का पालन कराने की कोशिश कर रहे थे उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता गलत आरोप लगा रहे हैं. सबकी जांच करके अंदर जाने दिया जा रहा था. यहां पर बस कोरोना नियमों का पालन करवाया गया. आपको बता दें कि बीजेपी नेता नीरज पांडे एसएन के पान मसाले वालों से वसूली के चक्कर में जेल की हवा भी खा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
Asaduddin Owaisi Car Attacked: फायरिंग में कैसे बचे AIMIM नेता? खुद असदुद्दीन ओवैसी की जुबानी जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)