UP News: कानपुर (Kanpur) में फरार बीजेपी नेता पर इनाम घोषित होने के बाद समर्थकों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का बुधवार शाम घेराव कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सपा के दबाव में काम कर रही है. बीजेपी नेता के समर्थक हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताने पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव के दौरान नारेबाजी भी की. हंगामे की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर सपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस कमिश्नर का घेराव
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के करीबी राकेश तिवारी ने पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने बीजेपी नेता के खिलाफ जल्दी इनाम की घोषणा पर सवाल उठाए. भाजपाइयों ने पुलिस कमिश्नर से मामले में निष्पक्ष की कार्रवाई की मांग की. मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता राकेश तिवारी ने कहा कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी के दबाव में जल्दबाजी की है. पुलिस की कार्यशैली से बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं. रास्ते में पत्नी के साथ बदतमीजी और बदसलूकी करने पर आरोपी की पिटाई होगी.
मारपीट मामले में फरार पार्षद पति पर इनाम घोषित
उन्होंने चेतावनी दी कि पार्षद पति अंकित शुक्ला को जेल भेजने का अंजाम ठीक नहीं होगा. हजारों बीजेपी कार्यकर्ता भी साथ में जेल जाएंगे. भाजपाइयों के हंगामे की वजह से पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई चल रही है. पुलिस को दो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. विवेचना में फुटेज को शामिल किया गया है. बीजेपी नेता के समर्थक भी मामले में निष्पक्ष कार्रवाई चाहते हैं. बता दें कि दवा व्यापारी की बेरहमी से पिटाई मामले में 25-25 हजार का इनाम घोषित होने से बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. वार्ड 95 की बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला समेत पांच अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है.