UP News: कानपुर (Kanpur) में एक बाद फिर से प्रशासन ने विकास दुबे (Vikas Dubey) के करीबियों पर एक्शन की तैयारी की है. अब विकास दुबे के खजांची जय वाजपेई के घर पर प्रशासन एक्शन लेने वाला है. खजांची जय वाजपेई का ब्रह्मनगर (Brahm Nagar) वाला घर जमींदोज किया जा सकता है. जय बाजपेई का रेलवे की पुरानी लाइन ट्रॉम पर घर बना है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है.
क्या है मामला?
कानपुर जिला प्रशासन विकास दुबे के करीबी के घर को जमींदोज करने की तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन की जांच में विकास दुबे के खजांची जय वाजपेई के मकान को रेल लाइन ट्रॉम पर होना पाया गया है. जिसके बाद रेलवे जमीन खाली कराने के लिए प्रशासन से संपर्क करने में लगा हुआ है. माना जा रहा है कि जल्द ही उसपर बुलडोजर चलेगा. अब प्रशासन द्वारा रेलवे को भेजे गए पत्र का इंतजार हो रहा है. बताया जा रहा है कि जनवरी 2016 को मेसर्स अक्षय एंटरप्राइजेज नाम से फर्म का इसी पते पर रजिस्ट्रेशन कराया गया है. हैंडलूम टेक्सटाइल और ठेकेदारी के लिए बनी फर्म में कागजों का ही लेनदेन होता रहा है.
पहले भी हुई थी कुर्की
बता दें कि बीते दिनों कानपुर देहात के एस पी स्वप्रिल ममगाई ने विकास दुबे के बेटे रामकुमार दुबे द्वारा अवैध धन अर्जित कर शिवली क्षेत्र में बनायी गई लगभग 10 करोड़ 25 लाख 88 हज़ार 910 रुपये की संपत्ति को जब्त किया था. इसके अलावा हन चन्द्रकान्ती उर्फ चन्द्र कान्ता उर्फ चन्द्र प्रभा की शिवली क्षेत्र में लगभग 80 लाख 25 हज़ार रुपये की अवैध संपत्ति पुलिस ने सीज कर दिया था. तब कुल 11 करोड़ 13 लाख 78 हज़ार 910 रुपये की अवैध संपत्ति एसपी स्वप्रिल ममगाई ने कुर्क की.
ये भी पढ़ें-