Kanpur News: कानपुर देहात में जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पत्नी के अनुसार उसके जेठ ने उसकी आंखों के सामने ही उसके पति की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी लेकिन उसके चिल्लाने पर भी कोई उसे बचाने नहीं पहुंचा.


मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव का है जहां आरोप है कि गांव के ही रहने वाले रामपाल गौतम के बड़े बेटे पिंटू ने अपने सगे छोटे भाई शशिकांत की जमीन विवाद के चलते खेतों में ही उसकी लोहे के रॉड (साबड़) से पीट पीट कर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी ज्योति ने रो रोकर घटना की जानकारी देते हुए बताया की उसके पति को उसके ही जेठ ने खेत में दौड़ा दौड़ाकर लोहे के साबड से पीट पीट कर हत्या कर दी. वो चिल्लाती रही पर उसके ससुर ने उसकी एक न सुनी वो खड़े देखते ही रहे. जेठ हत्या कर मौके से फरार हो गया.


रामपाल गौतम की गांव के पास ही 8 बीघा जमीन है जिसको बड़ा बेटा पिंटू ही जोत रहा था. मृतक शशिकांत ड्राइवरी करता था वो दो बीघे जमीन खेती करने के लिए मांग रहा जिसका बड़ा भाई पिंटू न देने के लिए विरोध कर रहा था. इसी के चलते उसने अपने छोटे भाई की पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी राजेश कुमार पांडे और रसूलाबाद सीओ तनु उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की जांच की और मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जेठ पिंटू, ससुर रामपाल और देवर लवकुश के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


सीओ रसूलाबाद तनु उपाध्याय थाना क्षेत्र शिवली के बेहटा गांव में एक व्यक्ति की उसके ही बड़े भाई द्वारा हत्या कर दी गई. प्रकरण में तत्काल पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई. मृतक की पत्नी की तहरीर पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, शव का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.


Ghosi Bypoll: 'मुसलमानों को दी जा रही है धमकी..', घोसी उपचुनाव से पहले शिवपाल यादव का गंभीर आरोप