Kanpur News: कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया जिसमे सर्राफा दो सर्राफा व्यापारियों से  लगभग एक करोड़ का सोना लेकर उनका अपना और उनके बीच का व्यापारी चंपत हो गया जिसके बाद से पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया और अन्य व्यापारी भी हरकत में आ गए और पता चला की ऐसे कई व्यापारियों का बाजार से सोना और चांदी वही व्यापारी लेकर उड़ गया है.


दरअसल कानपुर के नयागंज क्षेत्र में सोने चांदी का काम करने वाले हरिओम गुप्ता जोकि श्री राधा वल्लभ ज्वैलर्स के नाम से बड़े स्तर पर सोने और चांदी का काम करते थे और बाजार में अमूमन कुछ सर्राफा कारोबारियों से उनका सोने चांदी का लेनदेन भी चलता था. लेकिन हरिओम गुप्ता ने अपने पड़ोस के दो सर्राफा कारोबारियों राजकुमार गुप्ता और संदीप मिश्र  से 800 ग्राम और 560 ग्राम सोना मांगा और कहा की हमारे पास एक ग्राहक आया है. जिसे सोना दिखाना है. वहीं इसके बाद से दुकान बंद कर गायब हो गया और कई दिनों से लापता है.


1 करोड़ का सोना लेकर फरार हुआ आरोपी
लगभग एक करोड़ की लागत का सोना लेकर व्यापारी के गायब होने से सोना देने वाले व्यापारी भारी नुकसान से परेशान होकर पुलिस ले शरण में पहुंचे. लेकिन सोना लेकर गायब हों वाले व्यापारी हरिओम का मोबाइल बंद है. शहर में उसका कोई पता नहीं.जब पीड़ित व्यापारियों ने इस घटना की जानकारी दी तो पुलिस को दी तो पुलिस हरकत में आई. लापता व्यापारी के घर का पता किया गया तो परिजनों ने भी एक नया खुलासा कर दिया. हरिओम गुप्ता के घर वालों ने बताया की हरिओम गायब है जिसकी उन्होंने हनुमंतविहार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है.


वहीं डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया की सर्राफा बजा में अक्सर व्यापारी विश्वास पर होता है एक दूसरे से लेन देन चलता रहा है लेकिन पीढ़ित ने सोना लेकर फरार होने की शिकायत की है जिसके  चलते मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है फिलहाल सोना लेने वाला व्यापारी का मोबाइल बंद है और लापता व्यापारी हरिओम के परिजनों ने भी अपने क्षेत्रीय थाने में उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. व्यापारी के पकड़ में आने के बाद ही खुलासा होगा कि वो किस किस का सोना ओर कितना लेकर फरार हुआ था.


ये भी पढ़ें: रायबरेली में BJP में कलह! विधायक अदिति सिंह पर दिनेश प्रताप सिंह के बेटे का पलटवार