कानपुर: कारोबारी की पत्नी हत्याकांड में 4 महीने बाद खुलासा, DM आवास के बगल में दफनाया था शव
Kanpur Murder Case: अधिकारियों के आवास के पास शव को दफनाने के मामले ने पूरे शहर में हलचल मचा दी. जिसके बाद पुलिस टीम और अधिकारियों का तांता लग गया और बताई गई जगह पर खुदाई शुरू की गई.
UP News: कानपुर में एक हत्या के मामले ने सबको हैरान कर दिया. उसे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये कि हत्यारे ने हत्या के बाद महिला के शव को कानपुर के जिलाधिकारी के आवास से सटे हुए ऑफिसर्स कंपाउंड में गढ्ढा कर दफना दिया और आसानी से वहां से गायब हो गया.
सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन पिछले चार महीने पहले एक कारोबारी की पत्नी अचानक से गायब हो गई. यह मामला 24 जून 2024 का है जब एक कारोबारी की पत्नी घर से जिम करने के लिए निकली और वापस लौट कर घर नहीं पहुंची. परिजनों से पुलिस से शिकायत की लेकिन कानपुर पुलिस ने महज खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ लिया.
परिजनों ने जिम ट्रेनर पर शक जाहिर किया और पुलिस से पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत की तब जाकर कानपुर पुलिस ने चार महीने बाद जिम ट्रेनर को पकड़ा तो पूछताछ के बाद पुलिस के होश फाख्ता हो गए. आरोपी जिम ट्रेनर ने बताया कि उसने महिला की हत्या कर उसके शव को डीएम आवास के पास ऑफिसर्स कंपाउंड में दफना दिया था.
दरअसल कानपुर के सिविल लाइंस के रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता घर से सिविल लाइन स्थित ग्रीन पार्क स्टेडिया में बने जिम के लिए निकली लेकिन देर शाम तक जब एकता घर नहीं पहुंची तो सबको चिंता हुई. परिजन जिम पहुंचे तो वहां जिम में जिम के ट्रेनर विमल सोनी भी गायब थे. काफी खोजने के बाद पुलिस से शिकायत की गई पुलिस ने मामले को हल्के में लिया लेकिन पत्नी के गायब होने से कारोबारी चिंतित थे.
पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया और जिम ट्रेनर की खोज शुरू कर दी लेकिन पिछले चार महीने से जिन ट्रेनर विमल सोनी की कोई खबर नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने विमल सोनी को कानपुर से ही गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसे गई पूछताछ में हैरान करने वाला मामला सामने आया. जिसने पुलिस अधिकारियों को भी हिला कर रख दिया.
आरोपी विमल सोनी ने बताया कि उसने एकता गुप्ता के हत्या कर दी है और उसके शव को जिलाधिकारी आवास से सटे हुए ऑफिसर्स कैम्पस के एक मैदान में दफना दिया है. जिसके बाद अधिकारियों ने टीम बनाई और आरोपी की निशानदेही पर मौके पर पहुंच गए.
खुदाई करने पर मिला 6 फीट का गड्ढा
अधिकारियों के आवास के पास शव को दफनाने के मामले ने पूरे शहर में हलचल मचा दी. जिसके बाद पुलिस टीम और अधिकारियों का तांता लग गया बताई गई जगह पर खुदाई शुरू की गई तकरीबन 6 फीट का गड्ढा खोदा गया और फिर उसमें से निकलने लगे मानव कंकाल की हड्डियां, जिसे फोरेंसिक की टीम ने सुरक्षित कर लिया है और अब शव के अवशेषों की फोरेंसिक जांच की जाएगी.
सिविल लाइन में जिम करने जाती थी महिला
वहीं अब इस मामले में मौके पर जांच कर रहे पुलिस अधिकारी डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया कि महिला सिविल लाइन में जिम करने जाती थी. वहीं जिम के ट्रेनर से उसकी कुछ कहासुनी हुई थी आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने बताया कि महिला से उसकी अच्छी बातचीत होती थी और बॉन्डिंग भी ठीक थी लेकिन जब महिला को ये पता चला कि जिम ट्रेनर विमल की इंगेजमेंट हो गई है.
जिम ट्रेनर ने महिला के गले पर किया वार
इसी बात को लेकर महिला और ट्रेनर के बीच लड़ाई हुई और ये लड़ाई जिम ट्रेनर की कार में हुई जिसके चलते जिम ट्रेनर ने महिला के गले में जोरदार वार किया जिसे महिला की मौत हो गई और विमल ने शव को ऑफिसर्स कैम्पस में दफना दिया. जिसे आरोपी की निशानदेही पर खोदकर निकला गया है, पुलिस के मुताबिक बताई गई कहानी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की अगर कारोबारी की पत्नी और जिम ट्रेनर के बीच कुछ और ही बॉन्डिंग थी जिसके चलते ही ट्रेनर की इंगेजमेंट होने की बात पर लड़ाई हुई और फिर गुस्से में हत्या कर दी गई.
आभूषण और कपड़ों से कराई शव की पहचान
इस मामले में शव की शिनाख्त के लिए मृतका के पाई राहुल गुप्ता को बुलाया गया था. शव कंकाल में तब्दील हो चुका था पत्नी के कपड़ों के कुछ टुकड़े और शरीर के कुछ आभूषण ने उसकी पहचान कराई लेकिन पति राहुल खामोश थे. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था वो अपने दो बच्चों का हवाला दे रहे थे और अपनी पत्नी की मौत पर अफसोस कर रहे थे.