UP By Election 2024: यूपी की इस सीट के उपचुनाव में फंसा BJP का पेंच! सपा के गढ़ में सेंध लगाने के लिए ये है तैयारी?
UP Bypolls 2024: यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. वहीं इन 10 सीटों में एक कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट है. टिकट के लिए कई दावेदार बड़े नेताओं के घर के बाहर डेरा डाले हुए है.
Kanpur By Election News: कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले हर राजनीतिक दल के तमाम नेताओं की नजर इस सीट पर टिकी है. हर कोई यहां दे चुनाव लड़कर अपने भाग्य को चमकाने की फिराक में हैं. लेकिन सपा का गढ़ और इतने समय से ये सीट सपा के खाते में रही है. लेकिन अब इस सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके चलते बीजेपी इस सीट अपना कब्जा बनाने के लिए अलग रणनीति पर काम कर रही है. वैसे तो इस सीट पर टिकाए की दौड़ में अभी तक खुलकर 53 लोग दावेदारी के लिए लगे हैं. वहीं इस सीट पर कानपुर शहर के अलावा आस पास के जिले के भी बीजेपी नेता ताल ठोक रहे हैं.
बीजेपी की स्पेशल टीम कर रही दावेदारों की रेकी बीजेपी की ओर से शीर्ष नेतृत्व ने कुछ टीमों को कानपुर सीट के लिए गठित किया शह जो गोपनीय तरीके से इस सीट के दावेदारों की मजबूती का पता कर रहे है कि दावेदार कितने मजबूत हैं. जनता के बीच इस सीट पर उनकी कितनी पकड़ है. क्षेत्रीय जनता उनके नाम पर कितनी सहमत है, या फिर दावेदार सपा के किले को कैसे तोड़ सकेगा. ये हुई मायने रखता है इन सभी बातों की रिपोर्ट तैयार की जाए और ये बीजेपी की स्पेशल टीम कर रही है. जो शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट दे रही है. जिसके बाद ही पार्टी किस दावेदार को प्रत्याशी बनाएगी.
दावेदारों की नब्ज टटोल रही बीजेपी की स्पेशल टीम
उपचुनाव के से पहले तमाम दावेदार अपनी अपनी टिकट के लिए दौड़ रहे है जो सीसामऊ विधान सभा में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं. जिसको लेकर बीजेपी की स्पेशल टीमें दावेदारों की गोपनीय तरीके से नब्ज टटोल रही है. वहीं रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को भेज भी रही है. इस बार यूपी चुनाव में कानपुर सीट पर बड़े नेताओं से संबंधों का असर नहीं चलेगा. जिसमें दम होगा, जिसकी मिलेगी सही रिपोर्ट उसी को पार्टी सीसामऊ सीट से टिकट देगी. न पैरवी ,न सिफारिश इस बार बीजेपी की स्पेशल टीम करेगी. काबिल और जिताऊ कैंडिडेट की लिस्ट सामने आएगी. जिसके बाद पार्टी अपना प्रत्याशी चुनेगी.
ये भी पढे़ं: Lucknow से यूपी के इन 6 शहरों के लिए शुरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, एक फेरे का कितना होगा किराया?