Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश सरक्षण को तमाम योजनाएं चला रही है. लेकिन कानपुर देहात में अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश ठंड कोहरे और सर्द हवाओं के शिकार होते नजर आ रहे हैं ऐसे में अस्थाई रूप से गौशालाओं का व्यवस्था जनपद में कराई गई है लेकिन गौशालाओं में ना तो जानवरों के लिए काऊ कोर्ट की व्यवस्था है. अलाव और चारे की व्यवस्था बदहाल नजर आ रही है जिसके चलते जानवर बीमार भी हो रहे है.


रसूलाबाद क्षेत्र में गोवंशों की लगातार तबियत बिगड़ती जा रही है क्योंकि इस सर्द मौसम में गोवंशों के लिए ना तो काऊ कोर्ट की व्यवस्था है और ना ही सर्द से राहत पाने के लिए अलाव की. वहीं, जानवर लगातार बीमार हो रहे हैं और स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं भी इन जानवरों तक पूर्ण रूप से नहीं पहुंच पा रही हैं जिसको लेकर कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के बी डी ओ धन प्राप्ति यादव ने इस बात को स्वीकार किया. लेकिन सवाल कई हैं कि आखिर सरकारी योजनाओं में पास होने वाले पैसे का सदुपयोग अधिकारी क्यों नहीं करते, आखिर क्यों गोवंशों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में धरातल पर कोई भी काम नहीं दिखाई दे रहा.


दोषियों पर कार्रवाई की बात
बी डी ओ धन प्राप्ति यादव का कहना है कि गोवंशों के व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की जाएगी और जो भी कर्मचारी गोवंशों के समुचित व्यवस्था का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. वहीं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर डॉक्टर को भी निर्देशित कर दिया गया है और गौशाला में बीमार हुए गोवंशों की जांच कर उन्हें उचित उपचार दिए जाने की बात भी कही है.
 
योजनाओं में मिलने वाले लाभ
गौशाला में गोवंश के संरक्षित करने की व्यवस्था सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें किसानों का भी विशेष ध्यान रखा गया है क्योंकि आवारा मवेशी किसानों खेतो में घुसकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचा करते थे जिसके चलते किसान परेशान थे, लेकिन गौशालाओं में गोवंशों को संरक्षित करने के इंतजाम न कही नजर आ रहे हैं. सड़कों पर आवारा गोवंश लगातार घूमते नजर आ रहे हैं. सड़कों से लेकर नेशनल हाईवे तक सब तरफ नजर आती है जिससे हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में गोवंशों को संरक्षित नहीं किए जाने से गोवंशों को ठंड का शिकार होना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: बस्ती में बाल अपचारी भी बनेंगे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साक्षी, प्रशासन ने किया खास इंतजाम