Kanpur News: भ्रष्टाचार के बढ़ते ग्राफ ने आम जनता को परेशान कर दिया है हर काम को करने या कराने के लिए अब सरकारी विभागों में मोटी-मोटी रकम की मांग की जाती है फिर चाहे पब्लिक का काम जैनुअन हो या नहीं हर काम की अब कर्मचारी से लेकर अधिकारियों ने कीमत तय कर रखी है. कानपुर में ऐसे ही एक मामले में सीबीआई ने एक जीएसटी के इंस्पेक्टर को 5 हजार की घूस लेते रंगेहांथ धर दबोचा है.
कानपुर के सर्वोदय नगर स्थित जीएसटी कार्यालय में एक पीड़ित कई दिनों से विभाग के अधिकारी के द्वारा प्रताड़ित चल रहा था. एक शिकायतकर्ता से फार्म के मान पर शिकायत दर्ज होने के चलते जीएसटी में इंस्पेक्टर अजय पोरवाल ने पीड़ित से मामले को खत्म करने को लेकर 10 हजार की मांग की थी जिसके बाद ये डील 5 हजार पर जा कर तय हो गई, लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो शिकायतकर्ता ने सीबीआई की टीम को पहले से ही इस बात की सूचना दे दी थी.
CBI की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप
पहले से ही मुस्तैद सीबीआई टीम ने जीएसटी कार्यालय में इंस्पेक्टर को रंगे हाथ 5 हजार की घूस लेते पकड़ लिया, सीबीआई की टीम ने घूसखोर इंस्पेक्टर पोरवाल के घर पर भी छापेमारी कर दी और वहां से भी कई मामलों में मिल रही शिकायत के आधार पर साक्ष्य लिए हैं और सीबीआई इस बात की भी पड़ताल में जुटी है कि घूस के मामले में अभी ये कार्यवाही कितने लोगों पर होती है.
वहीं विभाग में सीबीआई की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है और विभाग के तमाम कर्मचारी और अधिकारी भी डरे हुए है क्योंकि टेबल के नीचे की व्यवस्था की जांच और कार्यवाही और भी हो सकती है, फिलहाल जीएसटी इंस्पेक्टर पर सीबीआई के अधिकारियों ने कार्यवाही के दौरान 5 हजार की रकम जो घूस में ली गई थी उसे बरामद कर लिया है और पकड़े गए आरोपी इंस्पेक्टर के हाथों में स्याही के निशान भी आ गए है जिसे सीबीआई की टीम ने वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बतौर साक्ष्य अपने पास रखा है और मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है.
ये भी पढ़ें: Krishna Janmabhoomi Case: शाही ईदगाह मस्जिद मामले में 20 मार्च को अगली सुनवाई, 13.37 एकड़ जमीन का है विवाद