Kanpur News: भारतीय रेल लगातार यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए तत्पर रहती हैं, ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो सके. इसी क्रम में प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर जल्द ही माताओं के लिए एक स्पेशल सुविधा शुरू होने जा रही है. अब महिलाएं अपने नवजात शिशुओं को सुरक्षित और बिना असहज हुए रेलवे स्टेशन पर ब्रेस्ट फीडिंग करा सकेंगी. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी एक बेबी फीडिंग पॉड रूम तैयार होने जा रहा है, जिसमें माताएं अपने नवजातों को बिना हिचक ओर शर्म के सुरक्षित होकर अच्छे वातावरण में स्तनपान करा सकेंगी.


दरअसल अक्सर नवजात बच्चों को लेकर तमाम महिलाएं एक शहर से दूसरे शहर का सफर तय करती है, फिर चाहे वो परिवार के साथ हो या अकेले. सफर के दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिनमें स्तनपान कराना शामिल है. भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में महिलाएं अपने बेबी स्तनपान कराने में असहज महसूस करती हैं, भारतीय रेलवे के प्रयागराज जोन अंतर्गत आने वाले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म पर हाइक बेबी फीडिंग पॉड केबिन तैयार किया जा रहा है. जिससे बिना असहज महसूस किए महिलाएं अपने बच्चों को फीडिंग करा सकेंगी. उन्हें वहां सुरक्षित माहौल भी मिलेगा.


बेबी फीडिंग केबिन होंगी आरामदायक व्यवस्थाएं
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि, प्रयागराज मंडल की ओर से ये प्रयास किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं और माताओं के लिए बेबी फीडिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसे 10 जनवरी एक शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए कानपुर सेंट्रल पर जगह भी चिन्हित कर ली गई है. एसीएम ने बताया कि ये फीडिंग सेंटर एक रूम में बनाया जाएगा, जहां महिलाओं के बैठने की उचित और आरामदायक व्यवस्था होगी. कॉर्पोरेशन सोशल रिस्पॉन्बिलिटी फंड के तहत इसे स्थापित किया जाएगा. बेबी फीडिंग पॉड के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी दी जाएगी.


रेलवे महिलाओं की जरूरतों को देखते ओर समझते हुए इस कदम को बढ़ा रहा है और भविष्य में ये सुविधा सभी स्टेशनों पर की जाएगी. अभी ये सुविधा प्रयागराज मंडल के कुछ स्टेशनों पर शुरू की जा रही है जिसके चलते कानपुर मे भी इसके लिए प्लेट फॉर्म नबर एक पर इस बेबी फीडिंग पॉड सेंटर बनाने की तैयारी है. इसे पूरी तरह से 10 जनवरी को शुरू कर दिया जाएगा. कानपुर सेंट्रल एक व्यस्त स्टेशन है, जहां से होकर तमाम गाड़ियां गुजरती है. भारतीय रेलवे का प्रयास है कि इस सुविधा को प्रत्येक प्लेटफार्म पर शुरू किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी की मेयर और मुस्लिम धर्मगुरु आए आमने-समाने? इमाम-काजी को इस बात का सता रहा डर