Kanpur News: क्या आप ट्रेन में सफर कर रहे है, क्या सफर के दौरान आपकी या आपके किसी अपने की तबियत खराब हो गई है. जी हां अक्सर ऐसे केस और मामले सफर के दौरान ट्रेनों में होना दिखाई देता है. लेकिन इसके लिए रेल विभाग आपको तत्काल उपचार के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर नज़दीक अस्पताल पहुंचता है. लेकिन आप अगर कानपुर सेंट्रल स्टेशन से होकर गुजर रहे हैं और आपकी तबियत खराब हुई तो अस्पताल पहुंचने के लिए आप खुद ही कोई व्यवस्था कीजिए क्योंकि यहां एंबुलेंस नहीं पहुंचेगी. कानपुर रेल विभाग के सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबरों और कानपुर के एंबुलेंस चालकों और 108 की सेवाओं ने ब्लॉक कर रखा है.
दरअसल, तीन में यात्रियों की खराब तबियत होने पर रेल विभाग आपकी सेवा में तत्पर खड़ा दिखाई देता है और आपके इलाज के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था भी करता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां स्टेशन पर सफर के दौरान जिन यात्रियों की तबियत खराब होती है या उन्हें किसी भी तरह से उपचार की जरूरत पड़ती है. यहां से स्टेशन कर्मियों और अधिकारियों के नंबर से 108 की एम्बिलेंस सेवा पर कॉल नहीं हो सकती है क्योंकि रेल विभाग का आरोप है कि उनके सभी नंबरों को एंबुलेंस के चालकों और 108 की हेल्प लाइन सर्विसेस ने ब्लॉक कर दिए है.
क्या बोले रेल्वे के अधिकारी
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल अधिकारी एसके कनौजिया ने बताया की इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. कानपुर के स्वस्थ अधिकारियों से इस विषय पर शिकायत कर बात रखी जाएगी. उन्हे संदेह है कि उनके और विभाग के सभी लोगों के मोबाईल नंबरों को 108 की सेवाओं ने ब्लॉक कर रखा है. जिसके चलते वो जब भी इमरजेंसी में एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल करते है. तो कॉल अपने आप एक बेल में कट हो जाती है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ के राहुल को 12वीं में मिले 97% नंबर, यूपी में मिली 5वीं रैंक, बनना चाहते है इंजीनियर