कानपुर रेलवे स्टेशन के लिए भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अब लखनऊ जाना होगा और आसान
UP News: कानपुर सेंट्रल में प्लेटफार्म नंबर 11 बनाने का खाका तैयार हो चुका है. प्लेटफार्म नंबर 11 कानपुर सेंट्रल से लखनऊ जाने वाले यात्रिकों को सहूलियत होगी.
Kanpur News: कानपुर सेंट्रल पर आने जाने वाले यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग अब प्लेटफार्म में इजाफा करने जा रहा है. कानपुर सेंट्रल पर पहले से ही दस प्लेटफार्म बने हुए थे बावजूद इसके अब यात्रियों की सुविधा के लिहाज और दिक्कयों को मद्देनजर रखते हुए 11 नंबर के प्लेटफार्म को बनाने की तैयारी की जा रही थी. इसे बनाने को लेकर खाका तैयार हो चुका है.
कानपुर सेंट्रल जहां से लगभग हर शहर और राज्य के लिए ट्रेन रवाना होती है और हजारों यात्री एक शहर से दूसरे शहर का सफर तय करते हैं. इन सफर में कुछ ट्रेनों को मुख्य ट्रेनों और एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों के चलते रोक दी जाती है. जिसके चलते कई गाड़िया कई-कई घंटों तक लेट हो जाती थी. जिस कारण रेल मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.
क्या बोले एसीएम रेलवे
एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर सेंट्रल पर नए प्लेटफार्म की व्यवस्था से यात्रियों की तमाम समस्याओं को दूर किया जा सकता है. अक्सर कानपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेन इस दरमियान रोक दी जाती थी. क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेनें पहले निकले जाने का व्यवस्था रहती है, वहीं कानपुर से लखनऊ जाने वाली पैसेंजर और मेमू ट्रेन जाती है और इनमे सफर करने वाले यात्री बड़ी संख्या में है. इन यात्रियों की सुविधाओं ध्यान में रखते हुए 11 नंबर के प्लेट फार्म को बनाने की तैयारी की जा रही है. इस प्लेटफार्म के बन जाने से ट्रेन को आउटर पर नहीं रोकना पडे़गा.
कानपुर सेंट्रल के अलग अलग प्लेटफॉर्म से ट्रेन लगभग निर्धारित है कि किस प्लेटफार्म से कौन से रूट की ट्रेन गुजरती है और यहां एक ओर प्लेटफार्म बनने से यात्रियों को सुविधा ही मिलेगी. ये प्लेटफार्म का और सेंट्रल के सिटी साइड पर बनाया जाएगा. फिलहाल ये प्रोजेक्ट एक अलग प्रोजेक्ट है. जो यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग हादसे में 15 लोगों की मौत के बाद टूटी धामी सरकार की नींद, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन