Kanpur News: एक शहर से दूसरे शहर के लिए पार्सल पहुंचाना अब आसान हो गया है. बड़े पार्सल को एक शहर से दूसरे शहर भेजने के लिए निजी कोरियर कंपनी ग्राहकों से मोटी रकम वसूलती थी. रेलवे की पार्सल सर्विसेज ने आकर्षक कीमत पर बड़े और भारी पार्सल को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने के लिए इतनी कम लागत का ऑफर जनता के लिए खोल दिया है कि जिसे जानने के बाद निजी कोरियर कंपनियां हैरत में हैं. दरअसल यह सुविधा कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central Railway) से शुरू की गई है.


कितना लगेगा पैसा
वैसे तो यह सुविधा रेलवे विभाग की ओर से प्रस्तावित है लेकिन इसका लाभ कानपुर सेंट्रल स्टेशन से जनता को मिलने लगा है. बता दें कि कानपुर सेंट्रल से पार्सल की एक ऐसी सुविधा शुरू की गई है जिसमें 10 किलोग्राम वजन तक का पार्सल एक शहर से दूसरे शहर सिर्फ 23 रुपये में आसानी से पहुंचाया जा सकता है.  निजी कंपनियां 10 किलोग्राम तक के पार्सल को कोरियर करने के लिए ग्राहकों से मोटी रकम वसूला करती थीं.  इसकी वजह से हर शख्स की पहुंच में पार्सल सुविधा संभव नहीं थी. ग्राहकों का ध्यान रखते हुए रेलवे बोर्ड नें इस तरह की सुविधा लागू करके जनता को काफी सुविधाएं पहुंचाई हैं. 


तीन कैटेगरी में बांटा गया
अगर कोई कस्टमर कानपुर शहर से दिल्ली के लिए 10 किलोग्राम तक का कोई पार्सल भेजना चाहता है तो वह कानपुर सेंट्रल रेलवे पहुंचकर इस पार्सल को सिर्फ 23 रुपये में दिल्ली पहुंचा सकता है. जब हमने इस सुविधा के बाबत कानपुर सेंट्रल के उप मुख्य यातायात प्रबंधक एचएस उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि यह सुविधा काफी लंबे समय से चल रही थी लेकिन इस सुविधा को नए कलेवर के साथ फिर से जनता के बीच पेश किया गया है. उपाध्याय ने बताया कि इस सुविधा को तीन कैटेगरी में बांटा गया है, आर एस और पी. 


- आर का मतलब राजधानी ट्रेन से है
- पी से मतलब प्रीमियम ट्रेनों से है
- एस मतलब स्टैंडर्ड ट्रेनों से है


कहां से कहां तक कितना पैसा
इन 3 तरीकों के कैटेगरी से इस पार्सल सुविधा को बांटा गया है जिसमें अगर कोई शख्स 10 किलोग्राम तक का कोई पार्सल कानपुर सेंट्रल से दिल्ली भेजना चाहता है तो उसे सिर्फ 23 रुपये कीमत चुकानी पड़ेगी. अगर कानपुर सेंट्रल से हावड़ा के लिए कोई पार्सल पहुंचाना है तो उसे 14 रुपये दो पैसे कीमत प्लस जीएसटी देनी पड़ेगी.अगर हम बात करें कानपुर से मुंबई तक के किसी पार्सल को भेजने की तो इसकी बेसिक कीमत है ₹18 रुपये 87 पैसे जीएसटी छोड़कर है. कानपुर सेंट्रल से मद्रास के लिए कोई पार्सल भेजा जाए तो उसकी कीमत 23 रुपये 83 पैसे प्लस जीएसटी बताई जा रही है. यह कीमत सिर्फ 10 किलोग्राम तक के पार्सल की बताई गई है.


अगर पार्सल 10 किलोग्राम से ज्यादा वजन का है तो उसमें कुछ चार्ज और जुड़ जाते हैं और वह पार्सल निजी कोरियर कंपनी की अपेक्षा कम कीमत में एक स्थान से दूसरे स्थान सुविधाजनक तरीके से पहुंचाया जा सकता है. एचएस उपाध्याय ने बताया कि कानपुर औद्योगिक क्षेत्र है इसलिए छोटे-बड़े तमाम तरीके के पार्सल एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने की तमाम आवश्यकताएं पड़ती हैं. इन पार्सल को सड़क मार्ग से भेजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 


निजी कोरियर कंपनियां  त्यौहारों में अलग रेट लगाती हैं और बाकी दिनों में अलग रेट लगाती हैं. इसकी वजह से पार्सल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में काफी दिक्कत होती है. जिसके चलते उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने यह नई पहल की है. कानपुर शहर में 8 सेटिंग बुकिंग एजेंसी हायर की है जोकि डोर टू डोर लोगों से उनके पार्सल लेगी और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाएगी. इसके बाद यहां से लिया गया पार्सल कस्टमर केयर एड्रेस पर पहुंचाया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, सरकार बनने पर 1 साल में 80 लाख मकान बनाएंगे, इतने लाख नौकरियां देने का किया वादा


UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?