(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bomb Threat: कानपुर में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच शुरू, FIR दर्ज
Kanpur Airport Bomb Threat: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट आज बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Kanpur Airport Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब किसी अज्ञात ने एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया. केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में जुट गई.
चकेरी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही मौके पर अफर तफरी मच गई. यह धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई थी. इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन ने चकेरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन इस घटना में जांच में जुटा गया है, मामले में आगे की कार्रवाई जा रही है.
धमकी से 24 घंटे में 50 उड़ानें रद्द
भारतीय विमानन कंपनियों के जरिये संचालित करीब 50 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की गत 24 घंटे के दौरान धमकी मिली. हालांकि, अभी तक सारी धमकियां अफवाह साबित हुई हैं, लेकिन इसकी वजह से हजारों यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा और सुरक्षा एजेंसिया परेशान रहीं.
विमान कंपनी के दो अधिकारियों के मुताबिक, इन धमकियों की वजह से उत्पन्न व्यवधानों के कारण विमानन कंपनियों को लगभग 600 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. इस बीच अधिकारियों मंगलवार (22 अक्टूबर) को बताया कि दिल्ली पुलिस ने पिछले आठ दिनों में 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में आठ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है.
इन विमानों को धमकियां
पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को एयर इंडिया और इंडिगो की 13-13 उड़ानों, अकासा एयर की 12 से अधिक उड़ानों और विस्तारा की 11 उड़ान सहित करीब 50 उड़ानों को धमकियां मिली. उन्होंने बताया कि सोमवार रात को भी एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की 10-10 उड़ानों समेत कुल 30 उड़ानों को धमकियां मिली थीं.
पिछले नौ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों के जरिये संचालित 170 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं. इनमें से अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये मिली, जिसकी वजह से कुछ अंतरराष्ट्रीय विमानों का रास्ता मोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: हिंदू पक्ष को मिली बड़ी जीत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला