UP News: कानपुर (Kanpur) के चकेरी (Chakeri) थाना अंतर्गत दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तगादे से नाराज बिल्डर ने ठेकेदार को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद घायल ठेकेदार राजेंद्र पाल की इलाज के दौरान उर्सला अस्पताल (Ursala Hospital) में मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना डी ब्लॉक हरिहर धाम चकेरी थाना अंतर्गत की है. इस बीच पीड़ित ठेकेदार का मौत से पहले का इकबालिया बयान भी सामने आया है.


क्या है मामला?
इस वीडियो बयान में साफतौर पर बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव और तिवारी का नाम ले रहा है और पूरी घटना के बारे में बता रहा है. 59 वर्षीय ठेकेदार राजेंद्र पाल की माने तो पिछले एक साल से अपना 18 लाख रुपए लेने के लिए वो शैलेंद्र श्रीवास्तव के घर के चक्कर लगा रहे थे. बुधवार को शैलेंद्र ने उन्हें पैसे देने के लिए घर बुलाया था. लेकिन जैसे ही वो उसके श्याम नगर स्थित घर पहुंचे तो शैलेंद्र और वहां मौजूद तिवारी ने ज्वलनशील पदार्थ इनपर डालकर आग लगा दी और धक्का देकर घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद वो 80 प्रतिशत तक जल गए. जिसके बाद उसे पास के कांशीराम अस्पताल उनको ले जाया गया. लेकिन फिर स्थिति ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें उर्सला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां ठेकेदार राजेंद्र पाल की मृत्यु हो गई.


क्या बोले डीसीपी?
डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र चकेरी का ये मामला है. राजेन्द्र पाल नाम के व्यक्ति को आग लगा देने की सूचना मिली. सूचना पर तत्काल पुलिस वहां पहुंची. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी. पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही साथ पता चला है कि जिनकी मृत्यु हुई है. ये कॉन्ट्रैक्टर थे, शैलेन्द्र श्रीवास्तव जो की बिल्डर हैं. उनके साथ उनका लेन देन को लेकर विवाद था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिल्डर को अरेस्ट कर लिया है. तहरीर भी हमें प्राप्त हो गयी है. मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Transfer Row: इस्तीफे की अफवाहों के बीच PWD मंत्री जितिन प्रसाद का बड़ा बयान, जानिए- अब क्या कहा?


UP News: सपा से तल्खी के बीच ओम प्रकाश राजभर ने कहा- अखिलेश यादव तलाक दे देंगे तो वो...