CSJMU ने कजाकिस्तान के विश्वविद्यालय सााथ साइन किया MOU, छात्रों को शोध में मिलेगी काफी मदद
UP News: सीएसजेएमयू ने कजाकिस्तान के अस्ताना अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ सीएसजेएमयू के बीच एमओयू साइन हुआ है. दोनों देश के छात्र एक साथ पढ़ाई और एक साथ शोध कर सकेंगे.
![CSJMU ने कजाकिस्तान के विश्वविद्यालय सााथ साइन किया MOU, छात्रों को शोध में मिलेगी काफी मदद Kanpur Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University MOU With Kazakhstan university ann CSJMU ने कजाकिस्तान के विश्वविद्यालय सााथ साइन किया MOU, छात्रों को शोध में मिलेगी काफी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/26/a6fc84d0a33c60f35a2a9625c03ada8e1727353724262898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur University: शिक्षा के क्षेत्र में कानपुर एक अलग मुकाम बनाता जा रहा है, कानपुर में बड़े-बड़े नामी संस्थान भी है. यहां के तमाम ऐसे महाविद्यालय हैं, जिनसे पढ़कर लोग बड़ी हस्तियों में शुमार हो गए. कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) लगातार शिक्षा के क्षेत्र में हर रोज एक नया कदम बढ़ा रहा है. देश के साथ विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहा है जिसके चलते सीएसजेएमयू ने कजाकिस्तान के अस्ताना अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ सीएसजेएमयू के बीच एमओयू साइन हुआ है. जिसमें दोनों देश के छात्र एक साथ पढ़ाई और एक साथ शोध कर सकेंगे.
कजाकिस्तान में हुए एक हायर एजुकेशन के कार्यक्रम में कानपुर विश्वविद्यालय डीन और इंटरनेशनल रिलेशन सेल के प्रोफेसर के साथ कुलसचिव ने शिरकत कर इस कार्यक्रम में उपस्तिथि दर्ज कराई. इसी दौरान दोनों देशों के विश्वविद्यालय के बीच इस बात का समझौता हुआ कि हायर एजुकेशन और शोध को लेकर दोनों विश्वविद्यालय के छात्र एक साथ मिलकर शोध में भाग लेंगे. दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र जब एक साथ शोध कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर इसका फायदा दोनों देश को होगा. साथ ही दोनों देशों के मध्य रिश्ते भी मजबूत होंगे.
शिक्षा स्तर भी बढ़ेगा
वहीं कजाकिस्तान के अस्ताना विश्वविद्यालय का दुनिया में अपना एक स्थान है जिसके चलते दोनों देश के छात्र जब एक साथ किसी शोध को करेंगे तो वो सबके लिए हित में होगा और इंटरनेशनल रिलेशन पर भी इसका फर्क पड़ेगा. वहीं इस समझौते को लेकर कानपुर के विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि, इस समझौते से दोनों देश के छात्र एक साथ संयुक्त रिसर्च प्रोग्राम, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग ले सकेंगे जिससे शिक्षा स्तर भी बढ़ेगा और किसी रिसर्च के सफल होने पर दोनों देश बुलंदियों के मुकाम पर भी स्थापित होंगे.
ये भी पढ़ें: CM Yogi के नेम प्लेट वाले फरमान पर अफजाल अंसारी का बयान, बीफ मांस को लेकर पूछा सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)