Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बच्चा चोर महिला का वीडियो सामने आया है. ये घटना शिवराजपुर सीएचसी की है जहां मंगलवार को एक महिला अपने तीन साल के बच्चे को कुत्ते के काटने के बाद इंजेक्शन लगवाने के लिए गई थी. सीएचसी में महिला जब तक बच्चे का पर्चा बनवाने गई, तब तक उसका बच्चा गायब हो गया. बदहवास महिला घंटों अपने बच्चे को खोजती रही पर जब वह नहीं मिला तो घटना की जानकारी पुलिस को दी.


बुधवार को पुलिस ने घटना की जांच के दौरान सीसीटीवी चेक किया. सीसीटीवी में बच्चे को एक महिला अपनी गोद में उठाकर सीएचसी से जाती हुई दिखी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मंगलवार को शिवराजपुर के रवालापुर गांव में रहने वाली महिला अरूणा देवी के तीन साल के बेटे सत्यम को गांव के कुत्ते के काटने के बाद उसे लेकर शिवराजपुर सीएचसी ले गई थी. 


कानपुर के सीएचसी में बच्चा चोरी


महिला जब सीएचसी पहुंचकर अपने बेटे के रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पर्चा बनवाने लगी तो महिला को भीड़ के कारण थोड़ी देर हो गई. महिला जब पर्चा बनवाकर बाहर आई तो ओपीडी में पड़ी कुर्सियों के पास आकर देखा वहां उसका बच्चा वहां नहीं था. बच्चे को वहां न पाकर महिला ने उसे पूरे अस्पताल समेत सीएचसी के बाहर खोजा पर उसका बच्चा नहीं मिला. महिला ने सीएचसी प्रभारी समेत सीएचसी के स्टाफ को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद सीएचसी से थाना पुलिस को जानकारी दी गई. 


सीसीटीवी में दिखी महिला चोर


घटना के बाद पुलिस ने आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. बुधवार को एक सीसीटीवी फुटेज में सामने आया जिसमें एक महिला सत्यम को लेकर जा रही है. वहीं घटना की जानकारी देते हुए एडीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लगातार पुलिस बच्चे की तलाश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Prayagraj News: सीएम योगी ने माघ मेले की तैयारियों का लिया जायजा, जानें- क्यों खास होने वाले है इस बार मेला