Kanpur News: कानपुर के प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने से करीब तीन दर्जन बच्चे बीमार, दो की हालत गंभीर
Kanpur Mid-day Meal: सरसी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने के बाद करीब तीन दर्जन छात्र छात्राएं बीमार पड़ गए. आनन-फानन में सभी बच्चों को भीतरगांव सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Kanpur Mid-day Meal: मिड-डे मील खाने से छात्र छात्राओं की हालत खराब होने की खबरें आती रहती हैं. इसी बीच कानपुर के भीतरगांव ब्लॉक से एक बार ऐसी ही खबर आई है. यहां के सरसी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील खाने के बाद करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राएं बीमार पड़ गए. बच्चों के बीमार होने की खबर लगते ही आनन-फानन में सभी बच्चों को भीतरगांव सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से 2 बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
आलू-सोयाबीन की सब्जी और रोटी दी गई थी
दरअसल, बताया जा रहा है कि घाटमपुर में सरसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील में आलू सोयाबीन की सब्जी और रोटी परोसी गई थी. लेकिन इसे खाने के बाद अचानक बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों और कर्मचारियों के हांथ पांव फूल गए. आनन-फानन में डॉक्टरों की एक टीम को स्कूल बुलाकर जांच के बाद अस्पताल भेज दिया गया.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
मामले की जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन तिवारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मिड डे मील खाने के बाद कई स्टूडेंट्स ने पेट में दर्द की शिकायत की थी. जिनमें दो को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी बाकी को घर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में लापरवाही पाए जाने पर दोषी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-