Kanpur News: कानपुर के यूपीसीडा के मुख्यालय में एचपीसीएल के साथ एक ऐसा समझौता हुआ जो उत्तर प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है इस समझौते में 3500 करोड़ के प्लान को लेकर एमओयू किया गया है. इस प्लान को यूपी के कई शहरों को लिया जाएगा. 


दरअसल लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्रों में आने वाली ईंधन की समस्या इस क्षेत्र में राह का रोड़ा साबित हो रही थी. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. जिसमे यूपी के कई औद्योगिक क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को बेहतर और औद्योगिक इकाइयों को बेहतर ईंधन देने में सहायता दी जा सके. 


औधोगिक क्षेत्र में प्राकृतिक गैस
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड यूपीसीडी के औघोगिक क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस कनेक्शन देगी. इसके साथ ही इससे जुड़ी अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी.  जिससे लोगों को स्वच्छ और टिकाऊ ईंधन प्राप्त होगा.और कानपुर के अलावा इससे कई अन्य शहरों को भी लाभ मिलेगा. जिसको लेकर एचपीसीएल सिटी गैस इंफ्रास्ट्रक्चर अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्र और शहरों में लगाएगा. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के द्वारा अधिकृत एचपीसीएल इस सिटी गैस इंफ्रास्ट्रक्चर को सत्यापित करें.


इस प्लान में कौन-कौन से शहर शामिल
इस सिटी गैस इंफ्रास्ट्रक्चर को लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज ,मैनपुरी बरेली, शाहजहांपुर,हरदोई फर्रुखाबाद पीलीभीत और एटा शहर शामिल किए गए हैं.वहीं इस समझौते में यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी और यूपी कानपुर के कलेक्टर अनिल कुमार मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि ये साझेदारी औद्योगिक क्षेत्रों के लिए लाभकारी है. जिससे इस क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ साथ प्राकृतिक गैस एक विश्वसनीय श्रोत साबित होगा. वहीं जो लोग औद्योगिक क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, और इस सिटी गैस कनेक्शन लेना चाहते है. उन्हे ये सुविधा भी दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: Farmer Protest: किसानों के विरोध प्रदर्शन से नोएडा में भारी जाम, दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई