CM Yogi Visit To Kanpur: कानपुर की सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने 751 करोड़ की 441 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति-पत्र बांटे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया. सीएम योगी ने इस दौरान वादा किया कि वो कानपुर की ऐतिहासिक इमारत लाल इमली मिल को फिर से शुरू करेंगे.
सीएम योगी ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब वो कानपुर आ रहे ते तो उनकी नजर एक पुरानी इमारत पर पड़ी. जब उन्होंने साथ बैठे महीने के मंत्री से पूछा कि ये इमारत किसकी तो मंत्री जी ने बताया कि ऐतिहासिक लाल इमली इमारत है जो कभी कानपुर की पहचान हुआ करती थी.
लाल इमली शुरू कराएंगे सीएम योगी
सीएम योगी ने वो कानपुर की लाल इमली को फिर से शुरू कराएंगे. इसके लिए जल्द ही बड़े पैकेज का एलान होगा. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों के ढुलमुल रवैये की वजह से ये बंद हो गई. लेकिन, मैं आज ये कहने आया हुआ हूं कि लाल इमली को शुरू करने के लिए बड़ा पैकेज दिया जाएगा. मैं इसे कानपुर को फिर से लौटाऊंगा. सीएम योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर भी तीखा हमला किया और कहा कि सपा के नेता यहां के लोगों को आग में झोंकने का काम करते हैं.
लाल इमली के पुनरूत्थान के लिए सीएम योगी के द्वारा आज कानपुर में घोषणा किए जाने पर कानपुर सांसद रमेश अवस्थी ने खुशी जताई और कहा कि ये कानपुर के लिए सम्मान की बात है कि सीएम योगी जी हमारी बात और मांग पर ध्यान दिया. इसमें कानपुर को पुरानी पहचान मिलेगी. साथ युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे.
सीएम योगी ने सपा पर किया हमला
सीएम योगी ने इसे लेकर एक्स पर लिखा- 'जनपद कानपुर नगर में आज 1,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यमियों को ऋण एवं लगभग 8,000 युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित करने हेतु आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर जनपद के समग्र विकास को नई ऊंचाइयां प्रदान करती ₹745 करोड़ की विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया. प्रदेश की जनता के वर्तमान और भविष्य, दोनों के निर्माण के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.'
सीएम योगी ने कहा- लाल टोपी वाले लोग 'काले कारनामों' के लिए जाने जाते हैं. आज विकास, सुशासन का क्या मॉडल होना चाहिए, यह उत्तर प्रदेश तय करता है. कानून-व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, यह उत्तर प्रदेश तय करता है. कानपुर की लाल इमली मिल के पुनरुद्धार के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़े पैकेज के साथ आगे बढ़ रही है.