UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बढ़ती सर्दी हृदय रोगियों (Heart Patient) के लिए मुसीबत बनकर टूट रही है. यहां शनिवार को हार्ट अटैक (Heart Disease) से 14 लोगों की मौत हो गई. छह लोगों की मौत जहां अस्पताल में इलाज के दौरान हुई जबकि आठ लोगों ने अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया. कानपुर के लक्ष्मीपत सिंघानिया हृदय रोग (Heart Disease) संस्थान ने मृतकों का आंकड़ा जारी किया है.


एलपीएस हृदय रोग संस्थान में इस वक्त 604 हृदय रोगियों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर ही 98 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. कानपुर में ठंड मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. यहां के अस्पतालों में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. इस वजह से अस्पताल हृदय रोगियों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं. कानपुर के लक्ष्मीपत सिंघानिया हृदय संस्थान में शुक्रवार को सात लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ठंड को लेकर किया सतर्क


उधर, हृदय रोग संस्थान के डायरेक्टर कृष्णा ने कहा कि कानपुर में शीतलहर का प्रभाव बेहद बढ़ गया है और ऐसे हालात में हृदय रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है. अब तक यहां 39 मरीजों की हार्ट सर्जरी भी कराई गई है. कानपुर में ठंड ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ठंड के असर से जहां आम जनजीवन प्रभावित है वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं. उधर, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने ठंड को लेकर सतर्क रहने और अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें -


Noida News: पहले नाबालिग युवती को किया किडनैप, फिर डरा धमकाकर करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार