कानपुर: हाई प्रोफाइल आंचल खरबंदा केस में बेटे को मिली सुरक्षा, 24 घंटे पुलिस के पहरे में सुरक्षित रखने की होगी कोशिश
Kanpur: कानपुर में कारोबारी की पत्नी की मौत के हाई प्रोफाइल मामले में उसके ढाई साल के बच्चे को पुलिस सुरक्षा दी गई है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा को पत्र लिखा गया था.
UP Crime News: कानपुर (Kanpur) में कारोबारी की पत्नी की मौत के हाई प्रोफाइल मामले में उसके ढाई साल के बच्चे को पुलिस (Police) सुरक्षा दी गई है. आंचल खरबंदा की मौत के मामले में उनके पिता पवन ग्रोवर ने आरोपी पति सूर्यांश खरबंदा के रिश्तेदारों से आंचल के बेटे अयांश और खुद को जान का खतरा बताया था. इस बाबत कानपुर के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) विजय सिंह मीणा को प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके नाती आयांश की सुरक्षा बेहद जरूरी है और इसलिए उसको पुलिस सुरक्षा तत्काल मुहैया कराई जाए.
क्या हुआ फैसला
जिसके बाद कानपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर तत्काल ढाई साल के अयांश की सुरक्षा के लिए तीन पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती की गई है. अयांश की सुरक्षा के लिहाज से पवन ग्रोवर के काकादेव आवास पर ये पुलिस कर्मी सुरक्षा के लिहाज से तैनात करे गए हैं. जो अयांश के साथ साये की तरह रहेंगे.
क्या बोले ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर
वहीं इस मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि पहले भी परिवार ने सुरक्षा की मांग की थी जो पूरी की गई थी. पहले मृतका के मायके वालों को सुरक्षा दी गई थी लेकिन बाद में उसे हटाया गया था. पीड़ित परिजनों द्वारा एक बार फिर से सुरक्षा की मांग की गई, जिस पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सुरक्षा तैनात की गई है.
कैसे हुई थी मौत
कानपुर के अशोक नगर निवासी मसाला कारोबारी सूर्यांश की पत्नी आंचल खरबंदा की मौत हुई थी. जिसमें उनकी हत्या की आशंका जताई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक जांच करवाई.
ये भी पढ़ें-